Twitter के लिए नया लीडर तलाश रहे हैं Elon Musk, स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा- 'मेहनत करें या काम छोड़ दें'

असल में टेस्ला के इन्वेस्टर्स इन दिनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मस्क ट्विटर को बदलने के लिए समर्पित दिख रहे हैं। ऐसे में वे टेस्का को अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं जिसके चलते टेस्ला के शेयर लगातार गिर रहे हैं। 

टेक न्यूज. Elon Musk to find new leader for Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर व टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अब काम के बोझ तले दबा हुआ महसूस कर रहे हैं। मस्क, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर को टेकओवर किया है इन दिनों दिन-रात कंपनी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। ट्विटर को अधिक वक्त देने के चक्कर में वे अपनी दूसरी कंपनी टेस्ला पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में अब मस्क अपनी इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के लिए नए लीडर की तलाश कर रहे हैं। बुधवार को मस्क ने डेलावेयर कोर्ट (Delaware Court) में गवाही देते हुए दावा किया कि टेस्ला में उनका 56 बिलियन अमेरिकी डालर का वेतन पैकेज परफॉर्मेंस टार्गेट को अचीव करने में आसान था। इसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स  द्वारा अप्रूव किया गया था। 

जल्द ही Twitter को करेंगे पुनर्गठित
असल में टेस्ला के इन्वेस्टर्स इन दिनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मस्क ट्विटर को बदलने के लिए समर्पित दिख रहे हैं। ऐसे में वे टेस्का को अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं जिसके चलते टेस्ला के शेयर लगातार गिर रहे हैं। वहीं एलन मस्क ने बुधवार को कोर्ट में अपनी गवाही में कहा, 'कंपनी अधिग्रहण के बाद मैं इसे जल्द से जल्द पुनर्गठित करना चाहता हूं ताकि मैं अपने अन्य सहयोगी कंपनियों को भी समय दे सकूं।' साथ ही मस्क ने यह भी स्वीकार किया कि टेस्ला के ही कुछ इंजीनियर्स ट्विटर की इंजीनियरिंग टीमों के मूल्यांकन में उनकी सहायता कर रहे थे।

Latest Videos

कर्मचारियों से मेल पर मांगा जवाब
इसके साथ ही द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने बुधवार सुबह ट्विटर कर्मचारियों को एक मेल भेजकर उन्हें फिर से चेतावनी दी है। मस्क ने इस मेल में कहा कि सभी कर्मचारी गुरुवार तक यह तय कर लें कि क्या वे कंपनी में 'high intensity' यानि कठिन परिश्रम के साथ लंबे समय तक काम करना चाहते हैं या तीन महीने के वेतन का सेवेर्नसे पैकेज लेना चाहते हैं? कुल मिलाकर यह साफ है कि मस्क अपने कर्मचारियों से जी-तोड़ मेहनत करवाना चाहते हैं और जो यह नहीं कर सकता उसकी Twitter में कोई जगह नहीं है। बता दें कि मस्क ने बीते तीन हफ्तों में ट्विटर के लगभग आधे कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है। इसके साथ ही वे कंपनी में कई बदलाव कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें...

PMV EaS-E Launched: महज 2 हजार रुपए में बुक करें देश की सबसे सस्ती ई-कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 km

29 नवंबर को Twitter Blue री-लॉन्च करेंगे एलन मस्क, जल्द हट सकते हैं सभी वेरिफाइड यूजर्स के भी ब्लू टिक!

कहीं अटक न जाए ATM में आपका पैसा, यहां जानें SBI ने कैश ट्रांजेक्शन रूल्स में क्या किए बदलाव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts