ट्विटर ने लॉन्च किया इंस्टाग्राम की तरह का ये फीचर, कैसे काम करता है ये

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इंडियन यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह इंस्टाग्राम स्टोरीज के फीचर जैसा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2020 6:39 AM IST / Updated: Jun 10 2020, 12:14 PM IST

टेक डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इंडियन यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह इंस्टाग्राम स्टोरीज के फीचर जैसा है। इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट करने की घोषणा ट्विटर ने पिछले महीने ही की थी। इस फीचर में फ्लीट्स 24 घंटे के बाद शो नहीं होते और इन्हें रिट्वीट या लाइक नहीं किया जा सकता है। लोग फ्लीट्स पर डायरेक्ट मैसेज के साथ रिएक्ट कर सकते हैं। इस फीचर में ट्वीट के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करने का भी ऑप्शन है। यह यूजर के प्रोफाइल पर 24 घंटे तक मौजूद रहेगा।

ट्विटर के को-फाउंडर ने की घोषणा
साइट के प्रोडक्ट लीड और पेरिस्कोप के को-फाउंडर कायवन बेयपौर ने ट्विटर पर जानकारी दी कि फ्लीट फीचर को इंडियन यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा - नमस्ते! फ्लीट्स इंडिया में शुरू कर दिया गया है। अगर आप इंडिया में हों तो इसे चेक करें और हमें बताएं कि यह कैसा है। 

इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के फीचर जैसा
यह फीचर ट्विटर के लिए नया तो है, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट पूरी तरह नया नहीं है। इंस्टाग्राम और स्नैपटैच स्टोरीज के फीचर से यह काफी मिलता-जुलता है। 'फ्लीट्स' का टेस्ट ब्राजील में शुरू हुआ था। ट्विटर ने कहा कि यह नया फीचर इसलिए शुरू किया गया, क्योंकि कुछ लोग ट्विटर पर पब्लिक पोस्ट को लेकर इनसिक्योर फील करते थे, क्योंकि ये परमानेंट होते थे और इन्हें लाइक और रिट्वीट किया जाता था। 

24 घंटे के बाद नहीं दिखेगा फ्लीट्स
फ्लीट्स 24 घंटे के बाद नहीं दिखेगा और इसे रिट्वीट भी नहीं किया जा सकता है। लोग फ्लीट्स पर डायरेक्ट मैसेज के जरिए रिएक्ट कर सकते हैं, जो उनकी टाइमलाइन पर नहीं दिखेगा। जो लोग फ्लीट्स पर कोई रिप्लाई देना चाहेंगे, वे इस पर क्लिक कर सकते हैं और डायरेक्त मैसेज (DM) भेज सकते हैं। इस पर इमोजी भी भेजे जा सकते हैं और इस तरह कन्वर्सेशन को जारी रखा जा सकता है। 

Share this article
click me!