दुनिया के सबसे धनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बीते दिनों ट्वीटर का अधिग्रहण किया था। मस्क ने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्वीटर पर मालिकाना हक मिलने के बाद वह लगातार इसमें प्रयोग कर रहे हैं। ब्लू टिक के लिए उन्होंने मंथली सब्सक्रिप्शन का रूल बनाया था। यह करीब 8 डॉलर तय किया गया था।
Twitter suspended subscription charge: एलन मस्क के ट्वीटर का अधिग्रहण करने के बाद लगातार इसमें फेरबदल हो रहे हैं। हाल ही में ट्वीटर ने वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर मंथली चार्ज किया था लेकिन अचानक से फेक अकाउंट्स की आई बाढ़ ने मस्क के स्कीम पर पानी फेर दिया है। आखिरकार, ट्वीटर ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन रेट को सस्पेंड रखने का फैसला किया है।
हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स के लिए ऑफिशियल बैज बहाल
ट्वीटर ने हाईप्रोफाइल अकाउंट्स के लिए ऑफिशियल बैज को भी बहाल कर दिया है। कंपनी ने इंटरनल अप्रूव्ड लिस्ट के अनुसार प्रमुख मीडिया आउटलेट्स और बिजनेस प्रोफाइल्स के लिए ग्रे बैज बहाल कर दिया है।
ट्वीटर ब्लू टिक वाले फेक अकाउंट्स से जूझ रहा
दरअसल, ट्वीटर इन दिनों अपने फेक अकाउंट्स से जूझ रहा है। ब्लू टिक वेरिफाइड कराए लिए गए फेक अकाउंट्स से ट्वीटर का मजाक भी बन रहा है। ट्वीटर ने बीते दिनों यह बताया था कि फेक अकाउंट्स की वजह से कंपनी ने कुछ अकाउंट्स को ऑफिशियल लेबल दिया है। एलोन मस्क ने भी ट्वीट किया था कि पैरोडी में लगे सभी खातों में उनके पर पैरोडी शामिल होना चाहिए।
44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को मस्क ने खरीदा
दुनिया के सबसे धनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बीते दिनों ट्वीटर का अधिग्रहण किया था। मस्क ने ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्वीटर पर मालिकाना हक मिलने के बाद वह लगातार इसमें प्रयोग कर रहे हैं। ब्लू टिक के लिए उन्होंने मंथली सब्सक्रिप्शन का रूल बनाया था। यह करीब 8 डॉलर तय किया गया था। उधर, घाटे में चल रहे ट्वीटर से काफी लोगों को नौकरी से निकालने और अपने कर्मचारियों को 12 घंटे प्रतिदिन काम लेने की वजह से भी वह चर्चा में हैं। मस्क ने अपने कर्मचारियों की बहुत सारी सुविधाएं खत्म कर दी है। वर्क फ्रॉम होम तो आते ही खत्म कर दिया था।
यह भी पढ़ें:
बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश
जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, एक दिन पहले ED को गिरफ्तारी के लिए लगाई थी फटकार