Google मैसेज के दो नए फीचर्स: तीन लोगों के कन्वर्सेशन को कर सकते हैं पिन, स्टार बैज भी मिलेगा

नए फीचर्स के द्वारा, आप अपने कुछ मैसेज को स्टार कर सकते हैं। Google जल्दी ही यूजर्स को इसकी परमिशन देगा। किसी की मैसेज को स्टार करने पर आप उसे कभी भी आसानी से देख सकते हैं।

टेक डेस्क.  Google अपने 'गूगल मैसेज' ऐप में दो नए फीचर्स ऐड करने जा रहा है। इमें आप अपने मैसेज चेट को पिन कर सकते हैं और उसे स्टार भी कर सकते हैं। Mashable के अनुसार,  XDA Developers द्वारा Google Messages 8.1.50 के टियरडाउन  की सुविधा पा सकते हैं।  मैसेज पिन का मतलब है आप किसी के बात बात करते समय अगर उसके मैसेज को पिन करते हैं आपके मैसेज में सबसे पहले उसकी ही चैट दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें- Airtel, Jio और Vi धांसू प्लान, रोज 3GB डेटा के साथ पाएं Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Latest Videos

इससे जरिए यूजर्स 'पिन किए गए' से हेल्प मिलती है। यूजर्स जब भी अपना ये ऐप खोलते हैं तभी वो मैसेज दिखाई देते हैं जो सबसे पहले आता है। लेकिन जिस conversations को पिन करेंगे सबसे पहले वही दिखाई देगा। इस फीचर्स के जरिए तीन conversations को पिन किया जा सकता है।  

मैसेज को कर सकते हैं स्टार
नए फीचर्स के द्वारा, आप अपने कुछ मैसेज को स्टार कर सकते हैं। Google जल्दी ही यूजर्स को इसकी परमिशन देगा। किसी की मैसेज को स्टार करने पर आप उसे कभी भी आसानी से देख सकते हैं।  माना जा रहा है इस फीचर से तीन चैट्स को एक बार टॉप पर पिन किया जा सकता है. WhatsApp पर तीन चैट्स को पिन करने का ऑप्शन दिया गया है। इस फीचर से जरूरी मैसेज को मार्क किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर इसे सेपरेट सेक्शन में एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें गूगल 1 जून से Google Photos पर अनलिमिटेड इमेज के बैकअप को खत्म कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP