Vi अब अनलिमिटेड प्रीपेड पैक में दे रही है 'वीकेंड डेटा रोलओवर', जानें कब तक है यह ऑफर

Published : Oct 19, 2020, 03:54 PM IST
Vi अब अनलिमिटेड प्रीपेड पैक में दे रही है 'वीकेंड डेटा रोलओवर', जानें कब तक है यह ऑफर

सार

वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने उन कस्टमर्स को वीकेंड रोलओवर की सुविधा दे रही है, जो कंपनी के अनलिमिटेड प्रीपेड पैक का इस्तेमाल करते हैं।   

टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया ( Vi) अपने उन कस्टमर्स को वीकेंड रोलओवर की सुविधा दे रही है, जो कंपनी के अनलिमिटेड प्रीपेड पैक का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के अनलिमिटेड पैक्स में कस्टमर अपने अनयूज्ड डेटा को रोलओवर कर पाएंगे, जिसे वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कब तक मिलेगी सुविधा
यह रोलओवर सुविधा 19 अक्टूबर 2020 से 17 जनवरी 2021 के बीच प्रमोशनल ऑफर के तहत उपलब्ध होगी। यह ऑफर VIL प्रीपेड अनलिमिटेड कॉलिंग और 249 रुपए से ज्यादा के डेली डेटा कोटा पैक्स पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा। वीकेंड डेटा रोलओवर फीचर के तहत यूजर्स सप्ताह के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर कैरी फॉरवर्ड कर सकेंगे।

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
डेटा सेवर बेनिफिट के जरिए यूजर्स सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे हुए डेटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकेंगे। डेटा सेवर बेनिफिट 249 रुपए से ज्यादा वाले सभी अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स (डेली डेटा कैप वाले) पर मुफ्त में उपलब्ध होगा।

ऐसे समझें
अगर आपको अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में 3 GB डेटा रोज मिलता है और रोज सारा डेटा खर्च नहीं कर पाते हैं, तो बचा हुआ डेटा कैरी फॉरवर्ड होगा। अगर आप सोमवार को 1 GB, 0.5 GB मंगलवार, 0.5 GB बुधवार, 1.5 GB, गुरुवार और शुक्रवार को 1 GB डेटा बचाते हैं तो आपके पास कुल 4.5 GB डेटा बचेगा। इसे आप वीकेंड पर अपने डेली डेटा कोटा के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च