50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V22s स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Vivo Y22s Launched: अगर आप बजट में बढ़िया लुक वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। दरअसल Vivo ने एक नया बजट समर्टफोने लॉन्च किया है। जिसमें धांसू कैमरा दिया गया है। Y22s को सिंगल रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

टेक डेस्क. वीवो ने वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y22s को लॉन्च कर दिया है। Y22s एक 4G स्मार्टफोन की पेशकश है और यह एक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। फोन का फ़िलहाल में वियतनाम में लॉन्च किया गया है, लेकिन अन्य बाजारों में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। वीवो ने फोन में दमदार बैटरी दी है। डिवाइस एक फ्लैट फ्रेम के साथ एक पॉली कार्बोनेट बॉडी को स्पोर्ट करता है। इसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप भी है। Y22s को सिंगल रैम ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं वीवो Y22s की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य फीचर्स पर।

वीवो Y22s कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Latest Videos

वीवो ने Y22s को सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। फोन वियतनाम में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसकी कीमत VND 59,90,000 (करीब 20,500 रुपये) है। डिवाइस दो रंग - स्टारलिट ब्लू और समर सियान में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल Vivo Y22s के भारत लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्पेक्स की बात करें तो Y22s में 6.55-इंच का IPS LCD है जिसके ऊपर वाटर-ड्रॉप नॉच है। फोन में एचडी+ रेजोल्यूशन और मानक 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसके बेज़ेल्स काफी पतले हैं।

वीवो Y22s के फीचर्स 

स्मार्टफोन में ड्यू-ड्रॉप नॉच के अंदर 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह यूएसबी टाइप-सी के माध्यम से 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। Y22s में एक स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसका वजन 192 ग्राम है और इसका माप 164.30×76.10×8.38 मिमी है। अंत में, फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच ओएस 12 चलता है।

यह भी पढ़ेंः- WhatsApp यूजर की होने वाली है मौज! DP पर क्लिक करके देख पाएंगे स्टेटस, गलती से डिलीट हुआ मैसेज होगा रिकवर

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024