इंडिया टुडे की एक नई रिपोर्ट की माने तो कंपनी मई 2022 में Vivo T1 Pro और Vivo T1 लॉन्च करने वाली है। Vivo T1 Pro की कीमत 25,000 रुपए और Vivo T1 4G की कीमत 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
टेक डेस्क. Vivo फिलहाल वीवो एक्स80 सीरीज के फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी 25 अप्रैल को चीन में X80 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है और इसके तुरंत बाद, कंपनी को भारत में फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने की भी बात कही जा रही है। स्मार्टफोन निर्माता अब भारत में दो नए टी सीरीज फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फरवरी में MySmartPrice ने Vivo T1 Pro 5G की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया था। इंडिया टुडे की एक नई रिपोर्ट की माने तो कंपनी मई 2022 में Vivo T1 Pro और Vivo T1 लॉन्च करने के लिए तैयार है। आने वाले दोनों फोन AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन SoCs के साथ आएंगे।
Vivo T1 Pro और Vivo T1 की खास स्पेसिफिकेशन्स
वीवो जल्द ही टी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन जोड़ेगी- वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1 4जी। कहा जा रहा है कि वीवो टी 1 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 जी 5 जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ एक AMOLED डिस्प्ले है। फोन को 64MP सुपर नाइट मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, लेकिन बैटरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन ज्यादा गर्म न हो इसके लिए इसमें लिक्विड कूलिंग फीचर भी दिया गया है।
Vivo T1 Pro और Vivo T1 की फीचर्स और कीमत
वैनिला वीवो टी1 4जी भी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस होगा और रिपोर्ट के अनुसार 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा । दोनों फोन के एंड्रॉइड 12 के टॉप पर फनटच ओएस पर चलने की उम्मीद है। अन्य टी सीरीज डिवाइस की तरह, फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कीमत की बात करें तो T1 Pro की कीमत 25,000 रुपए और T1 4G की कीमत 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
खबरें और भी हैं-
iPhone 14 के कैमरे में ये होंगे बड़े बदलाव, कम रोशनी में भी क्लिक कर पाएंगे अच्छी फोटो
49,900 रुपए में iPhone 11 खरीदने का है अब आखिरी मौका ! कंपनी इस दिन बंद करेगी फ़ोन का प्रोडक्शन