इंडिया में लॉन्च हुआ Vivo V23, V23 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स, कीमत और सेल की पूरी जानकारी

 Vivo ने भारत में V23 और V23 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 7:14 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 02:34 PM IST

टेक डेस्क. Vivo 5 जनवरी को भारत में अपने नए वी-सीरीज हैंडसेट, वी23 और वी23 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आने वाली वी-सीरीज़ की जोड़ी फ्लैगशिप फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है। Vivo V23 Duo का पिछला पैनल सूर्य के प्रकाश के कोण या पैनल पर पड़ने वाली यूवी लाइट के आधार पर रंग बदलता प्रतीत होता है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और सेल ऑनलाइन लीक हुए थे बाद में इसे हटा दिया गया है। Vivo V23 को इंडिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे कलर चेंजिंग बैकपैनल में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं फ़ोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Vivo V23, Vivo V23 Pro स्पेसिफिकेशंस

Vivo Vivo V23 में 6.44 इंच का फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। हुड के तहत, स्मार्टफोन डाइमेंशन 920 SoC, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।  इसमें 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,200mAH की बैटरी दी गई है। V23 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP और 2MP सेंसर है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP और 8MP का सेंसर देखने को मिलता है। वीवो वी23 प्रो 6.5 इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा (8MP सेकेंडरी और 2MP कैमरा) और 4,300 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। डाइमेंशन 920 के बजाय, V23 प्रो डाइमेंशन 1200 SoC के साथ आता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं।

Vivo V23 , Vivo V23 Pro की कीमत 

टिपस्टर ने दोनों स्मार्टफोन्स को भारतीय रिटेलर विजय सेल्स ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देखा, जिसमें वीवो वी23 डुओ की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ। जिसे अब वापस ले लिया गया है, से पता चलता है कि दोनों मॉडल दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन - 8GB+128GB और 12GB+256GB में उपलब्ध होंगे। Vivo V23 का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 31,990 रुपए में उपलब्ध होगा जबकि 12GB+256GB की कीमत 35,990 रुपए होगी। इस बीच, V23 प्रो की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 41,990 रुपए और 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 45,990 रुपए होगी। दोनों स्मार्टफोन दो रंगों- स्टारडस्ट ब्लैक और सनशाइन गोल्ड में लॉन्च हुए हैं।

ये भी पढ़ें- 

Boat इंडिया में जल्द ला रहा धांसू Eardopes, 5 मिनट की चार्ज में सुन पाएंगे 1 घंटे तक म्यूजिक

नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

जानिए क्या है ' Bulli Bai App' जिसपर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डाल 'Deal Of The Day ' बता उन्हें बेचा जा रहा है

Share this article
click me!