Vodafone के इन दो प्लान्स में हुए बदलाव, अब डेटा के साथ मिलेगा यह मुफ्त सर्विस

Published : Feb 14, 2020, 11:35 AM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 11:39 AM IST
Vodafone के इन दो प्लान्स में हुए बदलाव, अब डेटा के साथ मिलेगा यह मुफ्त सर्विस

सार

वोडाफोन ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने 129 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है 129 रुपये का प्रीपेड प्लान अब यूजर्स को कुल 24 दिनों की वैधता देता है

नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने 129 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को बढ़ा दिया है। 129 रुपये का प्रीपेड प्लान अब यूजर्स को कुल 24 दिनों की वैधता देता है। इस प्लान में पहले 14 दिनों की वैधता मिलती थी।

यह प्लान हाई-स्पीड डेटा और मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी देता है। वहीं, वोडाफोन ने 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी वैधता को बढ़ा कर 24 दिन कर दिया है।

129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज 

Vodafone India की वेबसाइट पर 129 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अब 24 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इस प्लान को 28 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसकी वैधता को घटा कर 14 दिन कर दिया गया था। अब कंपनी ने इस बार फिर इसकी वैधता को बढ़ा दिया है।

यह वोडाफोन प्रीपेड प्लान मुफ्त लोकल और नेशनल कॉलिंग का फायदा देता है। साथ ही इसमें 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 300 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा यह प्लान 499 रुपये कीमत की वोडाफोन प्ले सेवा और 999 रुपये कीमत का Zee5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त देता है।

199 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज 

इसी तरह कंपनी ने 199 रुपये के वोडाफोन प्लान की वैधता को बढ़ा कर 24 दिन कर दिया है। इस प्रीपेड पैक को Vodafone ने पिछले साल दिसंबर में 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था। इस प्लान में भी यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इसमें 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। 129 रुपये के प्लान की तरह इस पैक में भी वोडाफोन प्ले सेवा और Zee5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

इन दोनों प्लान में किए गए इस बदलाव का फायदा आइडिया यूजर्स भी उठा सकेंगे। आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट पर यह दोनों प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ लिस्ट किए गए हैं।

PREV

Recommended Stories

Lunch Box: ठंड में भी खाना गर्म ! 600रू. में ऑफिस के लिए लंच बॉक्स
Google Alert! एंड्रॉयड फोन पर बड़ा खतरा, हैक हो सकता है आपको मोबाइल