नए साल में WhatsApp पर भेजे गए 100 अरब मेसेज, अकेले भारत में हुए इतने मेसेज

सार

वॉट्सऐप ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर मध्यरात्रि तक 24 घंटे के भीतर 100 बिलियन (100 अरब) से ज्यादा मेसेज दुनिया भर में भेजे गए

नई दिल्ली: नए साल पर वॉट्सऐप विश मेसेज ने सारे रेकॉर्ड ही तोड़ डाले। वॉट्सऐप ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर मध्यरात्रि तक 24 घंटे के भीतर 100 बिलियन (100 अरब) से ज्यादा मेसेज दुनिया भर में भेजे गए। अकेले भारत में ही 31 दिसंबर को यूजर्स ने 20 अरब से ज्यादा मेसेज भेजे।

नए साल पर जमकर भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज

Latest Videos

वॉट्सऐप के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में जो 100 अरब मेसेज भेजे गए उसमें से 12 अरब सिर्फ पिक्चर मेसेज थे। यह डेटा 31 दिसंबर की मध्यरात्री तक 24 घंटे का है। वॉट्सऐप से साफ कहा है कि इसके प्लेटफॉर्म से भेजे गए मेसेज को सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही पढ़ सकता है, खुद कंपनी को भी जानकारी नहीं होती कि मेसेज में क्या लिखकर भेजा गया है।

हालांकि वॉट्सऐप ने कहा कि संभवत: 31 दिसंबर को भेजे गए अधितकर मेसेज में Happy New Year ही लिखा होगा। कंपनी का कहना है कि साल भर के दौरान वॉट्सऐप पर जो 5 फीचर्स सबसे ज्यादा यूज किए गए वे- टेक्स्ट मेसेज, स्टेटस, पिक्चर मेसेज, कॉलिंग और वॉइस नोट्स हैं।

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mathura में Banke Bihari Temple में सज गया फूल बंगला, बिहारी जी को गर्मी में मिल रही ठंडक
They Kiss My.....टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड लीडर्स के लिए कह दी 'गंदी बात'। Abhishek Khare