
बिजनेस डेस्क: WhatsApp मैसेंजर के ग्रुप में अब एक साथ आठ आपस में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही ग्रुप वीडियो कॉल में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाने का एलान किया था। अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
इससे पहले सिर्फ 4 लोग ही एक बार वीडियो कॉलिंग कर सकते थे, हालांकि व्हाट्सएप का नया अपडेट अभी कुछ ही लोगों को मिला है, लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों को मिल जाएगा। यह फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के लिए है।
IMO पर एक साथ नौ लोग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग
फेसबुक ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। इससे पहले यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईफोन के बीटा वर्जन पर देखा गया था। एक साथ आठ लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग का अपडेट आने के बाद व्हाट्सएप का मुकाबला imo जैसे एप से होगी। आईएमओ एप से एक साथ अधिकतम नौ लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
रोज करीब 70 करोड़ लोग करते हैं इस्तेमाल
इससे पहले हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मैसेंजर में रूम फीचर का एलान करते हुए कहा था कि हर रोज करीब 700 मिलियन यानी 70 करोड़ लोग कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेसबुक ने शुरू किया 'मैसेंजर रूम' फीचर
बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने 'मैसेंजर रूम' नाम का एक फीचर शुरू किया है जिसकी मदद से एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि फेसबुक मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते।
(फाइल फोटो)
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News