WhatsApp पर बहुत जल्द आ रहा Ray-Ban Stories फीचर, अब उंगलियों का इस्तेमाल किए बिना वॉट्सऐप पर भेज पाएंगे मैसेज

WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को रे-बैन स्टोरीज (Ray-Ban Stories) का इस्तेमाल करके प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने की सुविधा देगा। इन सभी मैसेज के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने की उम्मीद है।

Anand Pandey | Published : May 5, 2022 9:52 AM IST

टेक डेस्क. जब मेटा (Facebook) ने पिछले साल सितंबर में रे-बैन स्टोरीज लॉन्च की थी, तब स्मार्टफोन का इस्तेमाल  केवल फेसबुक ऐप में 30 सेकंड के लंबे वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने के लिए किया जा सकता था। तब से, कंपनी ने स्मार्ट ग्लास के लिए कई अपडेट जारी किए हैं, जिसने न केवल वीडियो रिकॉर्डिंग की सीमा को एक मिनट तक बढ़ा दिया है, बल्कि मैसेंजर का इस्तेमाल  करके मैसेज पढ़ने और भेजने और वॉयस कॉल करने की क्षमता भी लाई है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि रे-बैन स्टोरीज को जल्द ही मेटा के मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प पर सपोर्ट मिल सकता है।

Ray-Ban Stories फीचर ऐसे करेगा काम 

इस महीने की शुरुआत में, ब्लॉग साइट ने मैसेजिंग ऐप में एक कोड का हवाला देते हुए कहा कि रे-बैन स्टोरीज पर बिल्ट-इन असिस्टेंट की बदौलत यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, रिपोर्ट ने यह भी सुझाव दिया था कि सभी मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, व्हाट्सएप उन्हें पढ़ा या सुना नहीं जाएगा। व्हाट्सएप यूजर्स रे-बैन स्टोरीज का इस्तेमाल करके यूजर बिना टाइप किये सिर्फ बोलकर मैसेज को पढ़ने, भेजने और वॉयस कॉल करने में सक्षम होंगे, जैसा कि वे मैसेंजर के मामले में करते हैं। इस फीचर के लिए आपको रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास लेना पड़ेगा। 

इस नए फीचर का चल रहा टेस्टिंग 

ब्लॉग साइट ने बताया है कि कंपनी इस फीचर को बहुत जल्द अपडेट में दे सकती  है। फीचर के एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेजिंग ऐप के 'लिंक ए डिवाइस' फीचर से अपने प्लेटफॉर्म को रे-बैन स्टोरीज से जोड़ने में सक्षम करेगा। यह वही फीचर है जिसका इस्तेमाल सेकेंडरी डिवाइस जैसे लैपटॉप या टैबलेट को ऐप से जोड़ने के लिए किया जाता है। कंपनी ने कहा है कि, यह फीचर अभी भी विकास में है और रे-बैन स्टोरीज़ और व्हाट्सएप को यह अपडेट मिलने में कुछ समय लग सकता है।

यह भी पढ़ेंः- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच, हेल्थ और फिटनेस पर रखती है कड़ी नजर

Good News ! iPhone 14 Series की कीमत आई सामने, मिलेगा 8K वीडियो का सपोर्ट, देखें फीचर्स

Share this article
click me!