Whatapp ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब पैसे ट्रांसफर करना होगा और भी इंटररेस्टिंग

Whatsapp मैसेजिंग ऐप ने payments में एक नया फीचर एड किया है। जिसके जरिए बर्थडे, हॉलिडे या फिर गिफ्ट और ट्रैवल के लिए पेमेंट करने को लेकर आर्टफुल एक्सप्रेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2021 10:47 AM IST

टेक डेस्क : आजकल हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है। ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप ना सिर्फ एक दूसरे से चैट करने के लिए बल्कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी एक उपयोगी जरिया बन चुका है। व्हाट्सएप के जरिए हजारों-लाखों लोग पेमेंट करते हैं। अब इसी पेमेंट मोड को व्हाट्सएप ने और ज्यादा क्रिएटिव बना दिया है। जी हां, अब अगर आप WhatsApp Payments के जरिए किसी को पैसे भेजते हैं तो आप इसका कारण उन्हें बैकग्राउंड के जरिए बता सकते हैं। दरअसल व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप ने payments में एक नया फीचर एड किया है। जिसके जरिए बर्थडे, हॉलिडे या फिर गिफ्ट और ट्रैवल के लिए पेमेंट करने को लेकर आर्टफुल एक्सप्रेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते है, कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं...

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
- इस फीचर का यूज करने के लिए आप सबसे पहले व्हाट्सएप चैट में अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।

- अब पेमेंट वाले ऑप्शन पर टैप करें और वह राशि दर्ज करें जिसे आप अभी भेजना चाहते हैं।

- मोबाइल स्क्रीन पर मौजूद स्टार्स आइकन पर टैप करें और अपने पसंद की बैकग्राउंड को चुनें।

- अब UPI पिन दर्ज करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।

कैसे करें Whatapp से पेमेंट
- जब आप अपने फोन में Whatapp खोलेंगे तो सबसे ऊपर दाएं ओर तीन डॉट आइकन दिखेंगे। इन पर क्लिक करें। 

- पेमेंट्स पर क्लिक करें। पेमेंट मैथड एड करें। अब आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी।

-अब आप अपना बैंक सेलेक्ट करें, जिसे आपको ऐड करना है। (इस अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, जिससे आप व्हाट्सएप चला रहे हैं।)

- अब आपका फोन नंबर वेरिफाई होगा। आपको  'वेरीफाई वाया एसएमएस' टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक कोड आपके फोन में आएगा। इससे वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होगी। 

- अब आपको गूगल पे या अन्य पेमेंट्स एप्स की तरह ही यूपीआई पिन बनाना है। इसके बाद आपके पेमेंट पेज पर बैंक दिखने लगेगा। 

- जब आपका नंबर व्हाट्सएप पर रजिस्टर हो जाएगा। इसके बाद आपको उस व्यक्ति के चैट बॉक्स पर जाना है, जिसे आपको पैसे भेजने हैं।  

- यहां पेमेंट आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपये भेजने हैं, उतना अमाउंट भरें। इसके अलावा आप एक नोट भी लिख सकते हैं।

- व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए आपको आखिरी में अपना यूपीआई पिन डालना पड़ेगा। पैसे सैंड होने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा। 

बता दें कि व्हाट्सएप पेमेंट्स देश के सभी यूजर्स के लिए लाइव है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के पार्टनरशिप के साथ यह 227 से ज्यादा बैंकों के साथ पेमेंट करने में मदद करता है। 

ये भी पढ़ें-  Twitter में Blue टिक पाने के लिए अब यूजर्स को करना होगा इंतजार, जानें क्यों वेरिफिकेशन प्रोग्राम पर लगी रोक

जय हो! अब EMI पर खरीद सकते हैं गोबर के कंड़े से लेकर आम के पत्ते तक, सबकुछ मिल रहा यहां...

इस दिन मार्केट में आएंगे Samsung के धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Share this article
click me!