- Home
- Technology
- Tech News
- इस दिन मार्केट में आएंगे Samsung के धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
इस दिन मार्केट में आएंगे Samsung के धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
टेक डेस्क: आज के युग में टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। रोजाना मार्केट में कई तरह के फोन्स आते हैं। अब कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इससे आगे बढ़ते हुए अपनी नई गैलेक्सी जेड सीरीज फोल्डिंग फोन की घोषणा की। नए फोन में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z fold 3) के साथ ही जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3) भी शामिल है। बेहतरीन लुक के साथ ही ये फोन्स शानदार फीचर्स वाले है, तो चलिए आपको बताते हैं, इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक...

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और जेड फ्लिप 3 दोनों नए फोल्डेबल फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आते हैं जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बना है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में एस पेन सपोर्ट भी दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। यह डिवाइस 5nm 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर ऑपरेट होती है। फोन में 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB रैम दी गई है।
इस फोन की बैटरी की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 3,300mAh की बैटरी, 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सेटअप दिया है। इसके साथ ही दोनों फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
इन फोन्स के कैमरा की बात की जाए तो इसमें अल्ट्रा-वाइड, वाइड-एंगल और टेलीफोटो शॉट्स के लिए तीन 12-मेगापिक्सल लेंस के साथ ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। आगे की तरफ दो अंडर-डिस्प्ले सेल्फी शूटर (एक कवर डिस्प्ले पर और दूसरा डिस्प्ले के अंदर) है। इनमें कवर पर 10-मेगापिक्सेल लेंस और अंदर की तरफ 4-मेगापिक्सेल लेंस शामिल हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत यूएस में $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) रखी गई है। फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की कीमत 999.99 डॉलर (74,200 रुपये) से शुरू होगी। फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर में आएगा। Samsung.com वेबसाइट पर ग्रे, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन एक्सक्लूसिव होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 दोनों ही 27 अगस्त से अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, भारत में ये फोन अगले महीने उपलब्ध होंगे।
भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News