WhatsApp का दावा: इस साल सितंबर में कंपनी ने बैन किए 26.85 लाख भारतीयों के अकाउंट्स

Published : Nov 01, 2022, 06:49 PM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 07:36 PM IST
WhatsApp का दावा: इस साल सितंबर में कंपनी ने बैन किए 26.85 लाख भारतीयों के अकाउंट्स

सार

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, WhatsApp भी अपनी मंथली रिपोर्ट जारी करता है जिसमें यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई कार्रवाई का विवरण दिया गया है। 

टेक न्यूज. WhatsApp Monthly Report: सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने मंगलवार को अपनी इंडिया मंथली रिपोर्ट जारी की है जिसमें कंपनी ने कहा कि इस साल सितंबर में उन्होंने 26.85 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन किया है। बता दें कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, WhatsApp भी अपनी मंथली रिपोर्ट जारी करता है जिसमें यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई कार्रवाई का विवरण दिया गया है। यह रिपोर्ट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइन और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) रूल्स, 2021 के अंतर्गत इंडिया मंथली रिपोर्ट के तहत प्रकाशित की गई है।

यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कही ये बड़ी बात
WhatsApp के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'व्हाट्सएप इस इंडस्ट्री का लीडर है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेस के जरिए कई तरह के दुरुपयोग रोकता है। बीते कई सालों से  हमने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट व एक्सपर्ट्स पर खूब निवेश किया है।'

Abuse से निपटने को लेकर किए ये दावे
वहीं प्लेटफॉर्म पर दुर्व्यवहार (Abuse) से निपटने के बारे में बात करते हुए, Meta Owned मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह हमेशा दुर्व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और रिसोर्सेज ज भी तैनात करता है। कंपनी ने कहा कि वह इसे रोकने पर फोकस का रही है क्योंकि ऐसी हानिकारक गतिविधि होने के बाद नुकसान का पता लगाने से बेहतर ऐसा होने से पहले ही रोक देना बेहतर है।

ये भी पढ़ें...

Bengaluru Metro: अब WhatsApp से ही बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, जानिए क्या होगा तरीका

मेड इन इंडिया डिवाइस WANRA दिखाएगा कमाल, अब ट्रेन से नहीं टकराएगा एक भी जानवर

Ducati Diavel V4: भारत में जल्द लॉन्च होगी 20 लाख से अधिक कीमत वाली यह स्पोर्ट्स बाइक, यहां जानिए फीचर्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स