WhatsApp यूजर्स सावधान! ये 7 सेटिंग्स नहीं कीं तो अकाउंट खतरे में

Published : Jan 24, 2026, 11:24 PM IST

WhatsApp Hack Prevention Tips: वॉट्सऐप पर आपकी जरा सी चूक आपके अकाउंट को खतरे में डाल सकती है। जानिए वो 7 सेटिंग्स, जिन्हें ऑन करके आप हैकिंग, स्कैम और डेटा लीक से बच सकते हैं और अपने अकाउंट को भी सिक्योर बना सकते हैं।

PREV
17

प्राइवेसी चेकअप से तय करें कौन क्या देख सकता है

वॉट्सऐप का प्राइवेसी चेकअप टूल आपके लिए सबसे तेज और आसान तरीका है यह कंट्रोल करने का कि कौन आपकी जानकारी देख सकता है। सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के अंदर आप तय कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन और बायो किसे दिखाई दें। आप यह भी चुन सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन कॉल कर सकता है। लीस्ट सीन और स्टेटस को 'Nobody' पर सेट करना, आपको अनजान लोगों से मिलने वाले मैसेज में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर देता है।

27

'Disappearing Messages' को ऑन करें

वॉट्सऐप के डिसएपियरिंग मैसेजेस फीचर से आपके मैसेज कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। आप इसे 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन पर सेट कर सकते हैं। यह फीचर तब बेहद यूजफुल है, जब आपका फोन खो जाए या कोई आपके डिवाइस तक पहुंच जाए। ध्यान रहे कि स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग से मैसेज बच सकते हैं, लेकिन यह आपके डेटा के लंबे समय तक एक्सपोजर को काफी हद तक कम कर देता है।

37

2 स्टेप वैरिफिकेसन और सिक्योरिटी पिन ऐड करें

आपका फोन नंबर आपके वॉट्सऐप अकाउंट का सबसे कमजोर लिंक हो सकता है। टू-स्टेप वैरिफिकेशन (Two-Step Verification) से किसी भी नए डिवाइस पर अकाउंट लॉगिन करने के लिए आपको PIN डालना होगा। इसे सेट करने के लिए सेटिंग में जाकर अकाउंट के अंदर 2-स्टेप वैरिफिकेशन में जाएं और पिन बनाएं। आप चाहें तो ईमेल भी जोड़ सकते हैं, ताकि अकाउंट खो जाने पर आसानी से रिकवर किया जा सके। वॉट्सऐप ने हाल ही में passkeys सपोर्ट भी शुरू किया है, जिससे सिक्योरिटी और भी ज्यादा होती है।

47

ऐप लॉक और चैट लॉक फीचर का यूज करें

ऐप लॉक फीचर से वॉट्सऐप न सिर्फ फेस आईडी, टच आईडी या फिंगरप्रिंट के जरिए खोला जा सकता है। इसके अलावा चैट लॉक से आप अपनी चुनिंदा चैट्स को बायोमेट्रिक लॉक्ड फोल्डर में सुरक्षित रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इन मैसेजेस को तुरंत डिलीट भी कर सकते हैं।

57

एडवांस्ड सिक्योरिटी सेटिंग्स को एक्टिव करें

वॉट्सऐप में कई एडवांस्ड प्राइवेसी फीचर्स हैं, जिन्हें ज्यादातर यूजर्स एक्टिव नहीं करते हैं। सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी के अंदर एडवांस्ड में आप 'Unknown Messages' ब्लॉक करें, ताकि स्पैम न आए। कॉल्स के दौरान अपना आईपी एड्रेस सिक्योर रखें। लिंक प्रिव्यू बंद करें ताकि डेटा एक्सपोजर कम हो। ये फीचर्स थोड़ी दिक्कतें तो दे सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी के लिहाज से बेहद जरूरी हैं।

67

Enhanced Chat Privacy का इस्तेमाल करें

ये फीचर चैट्स को वॉट्सऐप के बाहर एक्सपोर्ट होने से रोकता है। यह मीडिया ऑटो-डाउनलोड, चैट एक्सपोर्ट और AI के लिए मैसेज इस्तेमाल को लिमिटेड करता है। हर चैट में इसे मैन्युअली ऑन करना पड़ता है। ग्रुप चैट में, एडमिन तय कर सकते हैं कि मेंबल इसे बदल पाएं या नहीं।

77

रीड रिसीट्स और ऑटो मीडिया डाउनलोड्स बंद करें

ब्लू टिक्स फीचर यह बताता है कि आपका मैसेज पढ़ा गया या नहीं। इसे बंद करने से आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी और प्राइवेसी बढ़ जाती है। सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी के अंदर रीड रिसीट्स (Read Receipts) से इसे बंद किया जा सकता है। ध्यान दें कि यह सेटिंग ग्रुप चैट्स में लागू नहीं होती। इसके अलावा वॉट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोटो और वीडियो सीधे आपके फोन में सेव कर देता है। इससे स्टोरेज भर सकता है और सेंसेटिव मीडिया एक्सपोज हो सकता है। सेटिंग्स के अंदर चैट्स में सेव टू फोटोज को ऑफ कर दें। आप वन टाइम व्यू फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे मीडिया सिर्फ एक बार ही दिखे और फिर हट जाए।

नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories