- Home
- States
- Madhya Pradesh
- Whatsapp पर आया शादी का कार्ड खाली कर देगा Bank खाता, खतरनाक है ये Cyber ट्रिक
Whatsapp पर आया शादी का कार्ड खाली कर देगा Bank खाता, खतरनाक है ये Cyber ट्रिक
New Tricks OF Cyber Fraud : साइबर क्रिमिनल्स ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अब आपके whatsapp एक शादी का कार्ड भेजकर आपका मोबाइलक हैक करके सारी सीक्रेट डिटेल निकाल लेंगे। यहां तक की बैंक खाता तक खाली कर देंगे।

साइबर ठगी सबसे नया तरीका
डिजिटल वर्ल्ड और नई-नई टेक्नोलॉजी के दौर में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अभी तक साइबर क्रिमिनल्स सिम स्वैप और कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए फ्रॉड करते थे। लेकिन अब जो तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं वह हैरान करने वाला है। अब Whatsapp पर एक शादी का कार्ड भेजकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
ऐसा शादी का कार्ड नहीं करें ओपन
दरअसल, अब ये साइबर क्रिमिनल्स आपको Whatsapp पर शादी का एक कार्ड भेज रहे हैं। जिसमें एपीके एक फाइल होती है, जैसे ही आप कार्ड को डाउनलोड करेंगे और आपका मोबाइल पूर्ण रूप से हैक हो जाएगा।
एपीके फाइल से हैक हो जाता है मोबाइल
साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ये ठग एपीके फाइल से मालवेयर भेजते हैं। जैसे ही यह फाइल इंस्टॉल होती है तो आपके मोबाइल को परमिशन मिल जाती है। जिससे आपके सारे मैसजे, फोन कॉल, ओटीपी, बैंक डिटेल और आपके निजी फोटो वीडियो तक खतरे में पड़ जाते हैं।
एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक आकाउंट
जैसे ही यह लोग आपका मोबाइल को हैक कर लेते हैं तो आपका बैंक खाता खाली कर देते हैं। अगर इसके बाद भी यह कुछ नहीं कर पाते तो यह लोग आपको वीडियो-फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर शिकार बना लेते हैं।
भोपाल के TI बेटे की शादी से जुड़ा केस
बता दें कि ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, जो टीआई बृजेश भार्गव के बेटे की शादी से जुड़ा है। ठगों ने उनके बेटे की शादी का कार्ड लोगों को भेजा जिसमें एपीक फाइल अटैच थी।
इस फ्रॉड से कैंसे बचें?
साइबर पुलिस ने लोगों को अलर्ट करते हुए अपील की है कि whatsapp पर किसी भी अनजाने नंबर आए मैसेज या कोई कार्ड-एपीक लिंक को क्लिक और डाउनलोड नहीं करें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।