WhatsApp जल्द लाने जा रहा Read Later फीचर, जानें क्या है यह

Published : Jan 14, 2021, 02:58 PM IST
WhatsApp जल्द लाने जा रहा Read Later फीचर, जानें क्या है यह

सार

पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है। यह फीचर Read Later नाम से आएगा। इस नए फीचर को सबसे पहले WaBetaInfo ने वॉट्सऐप के लेटेस्ट 2.21.2.2  बीटा वर्जन में स्पॉट किया।

टेक डेस्क। पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने जा रहा है। यह फीचर Read Later नाम से आएगा। इस नए फीचर को सबसे पहले WaBetaInfo ने वॉट्सऐप के लेटेस्ट 2.21.2.2  बीटा वर्जन में स्पॉट किया। बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी चर्चा में है। वॉट्सऐप की इस नई पॉलिसी का काफी विरोध भी हो रहा है, जिसका फायदा टेलिग्राम (Telegram) और सिग्नल (Signal) जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स को मिल रहा है। इनके यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। 

क्या होगी नए फीचर की खासियत
फिलहाल, वॉटसऐप पर यूजर्स चाहे वे इंडिविजुअल हों या ग्रुप, जब अपने चैट को आर्काइव में डाल देते हैं तो यह आर्काइव सेक्शन में हाइड हो जाता है और ऐप के टॉप पर विजिबल नहीं होता। हालांकि, जब नया मैसेज आता है तो आर्काइव्ड मैसेज अपने आप स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगता है। कई बार इससे काफी असुविधा होती है। वहीं, नए 'रीड लेटर' (Read Later) फीचर की शुरुआत के बाद ऐसा नहीं होगा। वॉट्सऐप का मकसद इस नए फीचर के जरिए इस तरह की असुविधा को खत्म करना है। 

सभी चैट म्यूट रहेंगे
एक बार वॉट्सऐप का यह नया फीचर एनेबल हो जाएगा तो नए मैसेज के साथ चैट रीड लेटर (Read Later) सेक्शन में रहेंगे और यूजर्स को नए मैसेज आने पर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। इसके साथ ही सभी चैट इस सेक्शन में म्यूट कंडीशन में रहेंगे। वॉट्सऐप इस फीचर को आर्काइव्ड चैट के रिप्लेसमेंट और इम्प्रूवमेंट के तौर पर ला रहा है। जब कोई चैट आर्काइव किया जाएगा तो यूजर्स को उसके बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा, क्योंकि वे ऑटोमैटिकली म्यूट हो जाएंगे। 

अभी सबसे आखिर में मिलते हैं आर्काइव्ड चैट
फिलहाल, आर्काइव्ड चैट ऐप के सबसे आखिर में मिलते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ वॉट्सऐप खोलना होता है चैट के आखिर तक स्क्रॉल करना होता है। यहां यूजर को आर्काइव्ड का ऑप्शन मिलता है। सभी आर्काइव्ड चैट को देखने के लिए यूजर्स को सिर्फ एक क्लिक करने की जरूरत होती है। वॉट्सऐप का नया Read Later फीचर सबसे पहले एंड्रॉइड वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा। 

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?