Telegram बना पहली पसंद, 72 घंटे में जुड़े ढाई करोड़ नए यूजर्स

Published : Jan 13, 2021, 03:32 PM IST
Telegram बना पहली पसंद, 72 घंटे में जुड़े ढाई करोड़ नए यूजर्स

सार

वॉट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स बड़ी तेजी से दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स को अपना रहे हैं। बता दें कि टेलिग्राम (Telegram) ऐप का डाउनलोड काफी बढ़ा है। कंपनी ने बताया है कि टेलिग्राम के कुल 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

टेक डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स बड़ी तेजी से दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स को अपना रहे हैं। बता दें कि टेलिग्राम (Telegram) ऐप का डाउनलोड काफी बढ़ा है। कंपनी ने बताया है कि टेलिग्राम के कुल 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। टेलिग्राम ने बुधवार 13 जनवरी को यह जानकारी दी कि पिछले 72 घंटे में ढाई करोड़ नए यूजर्स ने इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को अपनाया है। दुनियाभर में टेलिग्राम के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। टेलिग्राम के सबसे ज्यादा करीब 38 फीसदी यूजर्स एशियाई देशों में बने हैं। यूरोप में 27 फीसदी यूजर्स और लैटिन अमेरिका में 21 फीसदी यूजर्स बढ़े हैं। कुल मिला कर टेलिग्राम ने 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 

वॉट्सऐप की नई पॉलिसी का असर
Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद मैसेंजिंग ऐप सिग्नल (Signal) की तरह ही टेलिग्राम (Telegram) के डाउनलोड में बढ़ोत्तरी हुई है। भारत में Signal और Telegram के डाउनलोड की संख्या 40 लाख तक बढ़ गई। 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच Signal के करीब 2.3 मिलियन नए डाउनलोड हुए। वहीं, टेलिग्राम के इस दौरान 1.5 मिलियन नए डाउनलोड किए गए।

क्या कहा टेलिग्राम के फाउंडर ने
नए यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए टेलिग्राम के रूसी मूल के फाउंडर पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) ने कहा है कि लोग अपनी प्राइवेसी के रिस्क को देखते हुए फ्री सर्विसेस अब नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में यह बढ़ोत्तरी काफी अहम है। उन्होंने कहा कि रोज 1.5 मिलियन यूजर्स टेलिग्राम से जुड़ रहे हैं। पावेल ड्यूरोव ने कहा कि 7 साल के दौरान यूजर्स की संख्या पहली बार इतनी बढ़ी है। 

बन रहा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद यूजर्स वैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे हैं, जो ज्यादा सिक्योर हैं और जिनमें प्राइवेसी को लेकर कोई रिस्क नहीं है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने भी फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप से माइग्रेशन करने को कहा है। वहीं, टेलिग्राम के फाउंडर पावेल ने कहा है कि 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स और लगातार हो रही ग्रोथ के साथ टेलिग्राम प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्ध सबसे बड़ा कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बन गया है।

PREV

Recommended Stories

Jio ने लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता हैप्पी न्यू ईयर प्लान! जानें पैसा और फायदा...
New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?