अगले साल इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, चेक कर लें अपना भी फोन

अगले साल की शुरुआत के साथ कुछ एंड्रॉइड (Android) स्मार्टफोन और आईफोन में वॉट्सऐप (WhatsApp) का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को यह देखना होगा कि उनके फोन में जो ऑपरेटिंग सिस्टम है, उस पर वॉट्सऐप चलेगा या नहीं।

टेक डेस्क। अगले साल की शुरुआत के साथ कुछ एंड्रॉइड (Android) स्मार्टफोन और आईफोन में वॉट्सऐप (WhatsApp) का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को यह देखना होगा कि उनके फोन में जो ऑपरेटिंग सिस्टम है, उस पर वॉट्सऐप चलेगा या नहीं। बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर वॉट्सऐप पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर है। भारत में तो इसके 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के मैनेजमेंट का कहना है कि जो सॉफ्टवेयर पुराने हो चुके हैं, उनके लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट 2021 में खत्म हो जाएगा। दिसंबर के बाद यह मैसेजिंग ऐप उन डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा, जिनमें कम से कम एंड्रॉइड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम और iOS 9 मौजूद नहीं है।

यूजर्स को दिया अपडेट करने का सुझाव
वॉट्सऐप सपोर्ट पेज पर यूजर्स को इस मैसेजिंग ऐप के सभी फीचर्स की सुविधा लेने के लिए  फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। आईफोन (iPhone) के लिए  फोन को कम से कम iOS 9 और उसके आगे और एंड्रॉइड यूजर्स को एंड्रॉइड 4.0.3 या लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।  iPhone 4 तक के मॉडल पर अब वॉट्सऐप नहीं चल पाएगा। इसके अलावा जो लोग iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S का इस्तेमाल कर रहे हैं,  उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना होगा।

Latest Videos

इन एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
कुछ एड्रॉइड फोन जैसे HTC Desire, Motorola Droid Razr, LG Optimus Black और Samsung Galaxy S2 पर भी अगले साल से वॉट्सऐप नहीं चलेगा। ज्यादातर स्मार्टफोन मॉडल में एंड्रॉइड वर्जन 4.0.3 मौजूद रहता है। ऐसा नहीं होने पर ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना जरूरी होगा। वहीं, कुछ यूजर्स को नए अपडेट के लिए नया स्मार्टफोन भी खरीदना पड़ सकता है।

कैसे करें चेक
ऐसे यूजर्स  जिन्हें यह पता नहीं है कि वे कौन-से ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोन की सेटिंग्स में जाकर जनलर इन्फॉर्मेशन को सिलेक्ट करना होगा या सेटिंग में About Phone का ऑप्शन देखना होगा। यहां यूज किए जा रहे  सॉफ्टवेयर का पता चल जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts