श्रीराम ने स्नैप और फेसबुक दोनों के लिए विभिन्न मोबाइल एड प्रोडक्ट्स का निर्माण भी किया है, जिसमें स्नैप का डायरेक्ट रिस्पांस विज्ञापन व्यवसाय और फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क शामिल है, जो डिस्प्ले विज्ञापन में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है।
Twitter going to hire another Indian: टेस्ला के चीफ एलन मस्क का ट्वीटर खरीदने के बाद काफी संख्या में टॉप ऑफिसर्स को निकाला जा रहा है। मस्क की ट्वीटर को लेकर नई-नई प्लानिंग से खलबली मची हुई है। पराग अग्रवाल के जाने के बाद उनकी जगह पर एक नई भारतीय को लाने की चर्चा भी जोरों पर है। माना जा रहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नया सीईओ एक भारतीय ही बनने जा रहा है। इसको भी लेकर एक ट्वीट ने यह संकेत दिए हैं। दरअसल, A16z के श्रीराम कृष्णन ने यह दावा किया है कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर में व्यापक स्तर पर एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। यह मदद वह कुछ दिनों से अस्थायी रूप से कर रहे।
क्या बताया है श्रीराम कृष्णन ने?
दरअसल, ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क अपने प्लेटफार्म को कई लेवल पर बदलने में जुटे हुए हैं। अकाउंट वेरीफिकेशन से लेकर शब्द सीमा को खत्म करने सरीखे निर्णय के बाद वह अन्य कई बदलावों की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, तमाम टॉप ऑफिशियल्स को बर्खास्त करने के बाद यह तो साफ है कि उनको एक टीम की जरूरत है। ऐसे में एक भारतीय टेक्नोक्रेट श्रीराम कृष्णन का ट्वीट इस ओर इंगित कर रहा है कि वह मस्क की टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। A16z के श्रीराम कृष्णन ने ट्वीट किया कि अब जब सब सामने आ चुका है तो बता दूं कि मैं, कुछ अन्य लोगों के साथ अस्थायी रूप से ट्विटर और एलन मस्क की सहायता कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण कंपनी है जिसका दुनिया पर बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है और एलन इससे दुनिया के लिए कुछ कर सकते हैं।
कौन हैं श्रीराम कृष्णन?
श्रीराम कृष्णन आंद्रेसेन होरोविट्ज़ उर्फ a16z में एक जनरल पार्टनर हैं। यहां वह इनिशिएल स्टेज के कंज्यूमर स्टार्टअप में निवेश करते हैं। श्रीराम बिट्स्की, होपिन और पॉलीवर्क के बोर्ड में भी काम करते हैं। a16z में शामिल होने से पहले श्रीराम ने कई सीनियर प्रोडक्टर रोल्स में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने ट्विटर पर मुख्य प्रोडक्ट टीमों का भी नेतृत्व किया जहां वे होम टाइमलाइन, नए उपयोगकर्ता अनुभव, सर्च और ऑडिएन्स की वृद्धि सहित उत्पादों के लिए जिम्मेदार थे।
श्रीराम ने स्नैप और फेसबुक दोनों के लिए विभिन्न मोबाइल एड प्रोडक्ट्स का निर्माण भी किया है, जिसमें स्नैप का डायरेक्ट रिस्पांस विज्ञापन व्यवसाय और फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क शामिल है, जो डिस्प्ले विज्ञापन में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है।
अपनी वेबसाइट के अलावा पत्नी के साथ पॉडकास्ट होस्ट
उनकी अपनी एक वेबसाइट है जहां वे कहते हैं कि उन्हें 'उपभोक्ता तकनीक और क्रिप्टो के इंटरसेक्शन में दिलचस्पी है।' वह अपनी पत्नी के साथ एक पॉडकास्ट भी होस्ट करते हैं जहां वे तकनीक और क्रिप्टो को कवर करते हैं।