लॉन्च हुआ Xiaomi का किलर लुक वाला Xiaomi का नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरे के साथ इतना कुछ

कुछ बड़े लीक और एक छोटे टीज़र के बाद Xiaomi 12 Lite आखिरकार ऑफिशियल लॉन्च कर दिया गया है। फोन 120Hz OLED स्क्रीन, 108MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स से लैस आता है। 
 

टेक डेस्क. Xiaomi ने 12 Lite 5G को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। नया Xiaomi 12 सीरीज स्मार्टफोन Xiaomi 12, 12 Pro और 12X के लाइनअप में चौथा स्मार्टफोन है। Xiaomi 12 Lite के इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में फोन की लॉन्च डेट पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। कंपनी ने भारत में Mi 11 लाइट सीरीज़ को लॉन्च करने को ध्यान में रखते हुए, अपने नए अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन को भी रिफ्रेश करने की उम्मीद की है। Xiaomi 12 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 778G SoC है। इसकी खासियत इसका पतला, हल्का डिजाइन है। आइए एक नजर डालते हैं Xiaomi 12 Lite की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स पर।

Xiaomi 12 लाइट 5G कीमत

Latest Videos

Xiaomi ने 12 लाइट को अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। डिवाइस तीन अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत $399 (करीब 31,700 रुपए) है। 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत $449 (लगभग 35,700 रुपए) है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत $499 (लगभग 39,700 रुपए) है। फोन तीन कलर ऑप्शन - लाइट ग्रीन, लाइट पिंक और ब्लैक में आता है। 

Xiaomi 12 Lite 5G के फीचर्स 

स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और एचडीआर10+ सपोर्ट को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ग्लास बैक है और इसका वजन करीब 173 ग्राम है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300 एमएएच की बैटरी है। Xiaomi का दावा है कि फोन 41 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। 

Xiaomi 12 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन पीछे की तरफ, फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। इसमें f/1.9 अपर्चर वाला 108MP का Samsung HM2 सेंसर है। साथ ही, यूजर्स को 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के अंदर 32MP का फ्रंट कैमरा है। Xiaomi 12 लाइट में स्नैपड्रैगन 778G SoC है। यह ब्लूटूथ 5.2, वाईफाई 6, एनएफसी, डुअल 5जी, डुअल-सिम और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के सपोर्ट के साथ आता है। यह बॉक्स से बाहर Android 12 और  MIUI 13 के साथ आता है। 

यह भी पढ़ेंः- 

10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आज लॉन्च होगा Lava Blaze 4G देसी स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Airtel ने दी खुशखबरी! पेश किए 4 नए किफायती प्रीपेड प्लान, यूजर्स को अब मिलेंगे ये बेनिफिट

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?