Xiaomi 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगी फेस मास्क, जानें क्या है इसमें खास

स्मार्टफोन और गैजेट निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) फेस मास्क (Face Mask) के निर्माण के क्षेत्र में भी आ गई है। 13 अक्टूबर को वह अपना फेस मास्क लॉन्च करने जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 11:01 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 04:33 PM IST

टेक डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से फेस मास्क की मांग हर जगह काफी बढ़ गई है। फेस मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए काफी कंपनियां इसके निर्माण और मार्केटिंग के काम में लग गई हैं। इसमें मुनाफा अच्छा-खासा है। स्मार्टफोन और गैजेट निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) भी फेस मास्क (Face Mask) के निर्माण के क्षेत्र में आ गई है। 13 अक्टूबर को वह अपना फेस मास्क लॉन्च करने जा रही है।

ट्वीट कर दी जानकारी
फेस मास्क को लॉन्च करने के बारे में शाओमी (Xiaomi) ने ट्वीट करके जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वह अपने प्रोडक्ट के रेंज को बढ़ाते हुए अब फेस मास्क लॉन्च करने जा रही है। यह फेस मास्क 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट में शाओमी ने 'Breathe safely, live healthy. Coming to protect you' का मैसेज दिया है।

Latest Videos

मार्च में मिला मास्क का पेटेंट
जानकारी के मुताबिक, शाओमी (Xiaomi) को इस साल मार्च में फेस मास्क का पेटेंट मिला था। यह मास्क थ्री-डाइमेंशनल फ्रेम डिजाइन वाला है। इस डिजाइन के कारण यह मास्क चेहरे पर पूरी तरह फिट हो जाता है। कंपनी का कहना है कि यह मास्क काफी आरामदेह है और लोग इसे पसंद करेंगे। मास्क काफी बेहतर ढंग से फेस पर फिट हो जाता है। इसकी एयर टाइटनेस काफी अच्छी है।

स्मार्ट मास्क का भी पेटेंट
शाओमी (Xiaomi) को पेटेंट एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) ने स्मार्ट मास्क का पेटेंट भी दिया है। यह मास्क यूजर के ब्रीद क्वॉलिटी को ट्रैक करता है। स्मार्ट मास्क में एक कम्प्यूटिंग यूनिट दिया गया है। इसमें एक प्रॉसेसर है, जो मास्क सेंसर से सारे डेटा को एनालाइज करता है। इतना ही नहीं, इस मास्क में कैलकुलेट किए गए डेटा को स्टोर करने के लिए एक स्टोरेज सिस्टम भी दिया गया है। मास्क में बैटरी और कनेक्टर भी है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले