नस्ल, लैंगिक पहचान को निशाना बनाने वाले कंटेंट पर यूट्यूब सख्त, बनाया ऐसा नियम

सार

यूट्यूब ने उत्पीड़न रोधी नीतियों के दायरे में बुधवार को विस्तार किया और नस्ल, लैंगिक पहचान या लैंगिक झुकाव को लेकर अपमान समेत अंतर्निहित खतरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया


सैन फ्रांसिस्को: यूट्यूब ने उत्पीड़न रोधी नीतियों के दायरे में बुधवार को विस्तार किया और नस्ल, लैंगिक पहचान या लैंगिक झुकाव को लेकर अपमान समेत अंतर्निहित खतरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

यूट्यूब के वैश्विक प्रमुख (भरोसा एवं सुरक्षा) मैट हलप्रिन ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, ''हम अब ऐसी समाग्रियों को सामने नहीं आने देंगे जिनमें नस्ल, लैंगिक पहचान या लैंगिक झुकाव जैसे संरक्षित निजी मसलों को लेकर किसी का अपमान किया गया हो।''

Latest Videos

उन्होंने कहा, ''यह सभी पर लागू होता है, चाहे वे आम व्यक्ति हों या यूट्यूब के क्रियेटर या सरकारी अधिकारी। यूट्यूब पहले ही स्पष्ट धमकियों पर रोक लगा चुकी है, अब अंतर्निहित खतरों पर भी रोक लगेगी।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा