होश उड़ाने आई Zebronics की धमाकेदार Smartwatch, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिन तक; कीमत भी काफी कम

Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 2,799 रुपए है। स्मार्टवॉच को कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर 4,999 रुपए में लिस्ट किया गया है।

टेक डेस्क. Zebronics ने भारत में एक नई बजट स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने देश में अपनी Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच लॉन्च की   है। नई स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, थर्ड-पार्टी ऐप मैसेज नोटिफिकेशन के लिए सपोर्ट, 50 से ज्यादा वॉच फेस और अन्य फीचर्स शामिल हैं। आइए Zeb Fit Me के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत पर नजर डालते हैं।

Zebronics Zeb-Fit Me की फीचर्स

Latest Videos

Zebronics Zeb-Fit Me में फ्रंट-माउंटेड 1.2-इंच फुल कैपेसिटिव टच TFT कलर डिस्प्ले और UI नेविगेट करने के लिए साइड-माउंटेड बटन है। वॉच 50 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है, जिसे Zeb-Fit ऐप कंपेनियन मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके कस्टमाइज़ किया जा सकता है। पट्टा थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन (TPU) से बना है। स्मार्टवॉच में कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन स्मार्टवॉच पर ट्रैक की जा सकती है। वॉच में कॉलर आईडी और कॉल डिस्कलाइन भी शामिल हैं। Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच स्मार्टफोन पर बजने वाले म्यूजिक को भी कन्ट्रोल कर सकती है।

स्मार्टवॉच में मौजूद हैं हेल्थ फीचर्स

हेल्थ संबंधी फीचर के मामले में घड़ी में एक SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, पेडोमीटर और ब्लड प्रेशर सेंसर शामिल हैं। यूजर ट्रैकिंग, दौड़ना, साइकिल चलाना, फुट स्टेप, क्रिकेट, तैराकी और योग सहित 14 से अधिक अन्य स्पोर्ट मोड में से चुन सकते हैं। Zebronics Zeb-Fit Me में 210mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलती है और इसे दो घंटे से कम समय में पूरी तरह से रिचार्ज किया जा सकता है।

Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच की भारत में कीमत

Zebronics Zeb-Fit Me स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 2,799 रुपए है। स्मार्टवॉच को कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर 4,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। स्मार्ट वियरेबल पहले से ही फ्लिपकार्ट के माध्यम से पांच कलर - ब्लैक, ब्लू, ग्रे, रोज पिंक और सी ग्रीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस नई स्मार्टवॉच पर खरीदारी की तारीख से 12 महीने की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़ें- 

BSNL ने पेश किए 20 रुपए के अंदर 3 शानदार रिचार्ज प्लान, मिलेगा 2GB तक डेटा

Fire Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवॉच हुई इंडिया में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन

OnePlus 9RT की आज शुरू होगी पहली सेल, ऑफर देख खरीदने का मन करेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'