चाय के हैं दीवाने तो जरूर गर्मियों में घूमें असम के फेमस Tea gardens, बार-बार करेंगे याद

Published : Mar 27, 2025, 06:08 PM IST
visit assams tea gardens

सार

Best Tea Gardens: अगर आप चाय प्रेमी हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, तो असम के चाय बागान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। जानिए जोरहाट, डिब्रूगढ़ और हलमारी के खूबसूरत टी गार्डन्स के बारे में।

Assams Tea Gardens: चाय की दीवाने को अगर दिन में 2 से 4  बार चाय मिल जाए तो यकीन मानिए उसका दिन बन जाता है। लेकिन अगर ऐसे इंसान को चाय के बागानों के पास ठहरने का मौका मिले तो यह अनुभव जिंदगी भर तरोताजा रहेगा। अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो असम के चाय के बागान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। सुबह-सुबह चाय के बागानों से आती खुशबूदार हवा और सुहावना मौसम आपके समर वेकेशन को स्पेशल बना देगा। बच्चे और पूरे परिवार के साथ आप असम स्थित चाय बागानों का मजा ले सकते हैं। असम ट्रिप में चाय बागन जाना बिल्कुल न भूलें। 

जोंकटोली चाय बागान (Junaktol Tea Garden)

ऑर्थोडॉक्स, सीटीसी चाय और ग्रीन टी बनाने के लिए जोंकटोली चाय का बागान फेमस है। ये बागान डिब्रूगढ़ जिले के बारबाम में है। ये बागान करीब 485 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां दो मिलियन किलोग्राम से ज्यादा चाय का प्रोडक्शन किया जाता है।

जोरहाट टी गार्डन (Jorhat Tea Garden)

असम के प्रसिद्ध चाय बागानों में जोरहाट का नाम सबसे पहले आता है। दुनिया के सबसे पुराने चाय अनुसंधान केंद्रों में भी जोरहाट का नाम भी लिया जाता है। हरे-भरे बागानों में आप चाय की खेती देख सकते हैं। साथ ही चाय बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी वहां के एक्सपर्ट से जान सकते हैं। यकीन मानिए प्रकृति के करीब रहकर आप काफी राहत महसूस करेंगे। 

डिब्रूगढ़ चाय बागान (Dibrugarh Tea Garden)

गाइडेड टूर के साथ आप चाय बागान की जानकारी लेना चाहते हैं तो डिब्रूगढ़ टी गार्डन जरूर जाएं। डिब्रूगढ़ चाय बागान को टी सिटी के नाम से भी जाना जाता है। अप्रैल के महीने में भी आपको यहां ठंडी हवा का भरपूर अहसास मिलेगा।

हलमारी चाय एस्टेट (Halmari Tea Estate)

अगर आप शांतिपूर्वक बैठकर चाय के बागानों की हवा महसूस करना चाहते हैं तो हलमारी चाय एस्टेट जरूर जाएं। यहां का शांतिपूर्ण वातावरण चाय की ताजा सुगंध देगा और आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।  

PREV

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन