अजब-गजब: इस अस्पताल में एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं 10 नर्सें, दो की तो डिलीवरी डेट भी सेम

ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है। अमेरिका के एक अस्पताल की 11 महिलाएं एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं। इन सभी की डिलीवरी इसी साल जुलाई से लेकर नवंबर के बीच होनी है। 

मिसौरी। क्या आपने कभी सुना है कि एक ही अस्पताल की 11 महिलाएं साथ प्रेग्नेंट हो गई हों। लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, ये मामला अमेरिका के एक अस्पताल का है, जहां 10 नर्स और 1 डॉक्टर एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं। खास बात ये है कि इनमें से दो नर्सों की तो डिलीवरी डेट भी सेम है। अमेरिका के अस्पताल का यह वाकया अब लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन गया है। वैसे, नर्सों के एक साथ प्रेग्नेंट होने के मामले पहले भी आ चुके हैं। 

आखिर कहां का है मामला ?
दरअसल, ये मामला अमेरिका के मिसौरी राज्य में स्थित लिबर्टी हॉस्पिटल का है, जहां 10 नर्स और 1 डॉक्टर एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं। इन सभी 11 महिलाएं की डिलीवरी इसी साल जुलाई से नवंबर, 2022 के बीच होगी। नर्सों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है, अस्पताल के पानी में कुछ मिला हुआ था। हालांकि, नर्सों ने पानी वाली बात से इनकार किया है। 

Latest Videos

अस्पताल के अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करती हैं नर्सें :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिबर्टी अस्पताल की ये सभी नर्सें ऑब्सटेट्रिक्स, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं। इतना ही नहीं, अस्पताल की प्रसूति और स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अन्ना गोर्मन भी गर्भवती हैं। भले ही ये घटना देखने में ऐसे लग रही है, जैसे इसे किसी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया हो, लेकिन वाकई में ये बस एक इत्तेफाक है। 

अमेरिका में तीसरी बार हुआ ये वाकया : 
बता दें कि बड़ी संख्या में एक साथ नर्सों के प्रेग्नेंट होने की ये घटना पहली बार नहीं हो रही है। इससे पहले 2019 में माइने मेडिकल सेंटर के लेबर और डिलीवरी यूनिट की 9 नर्स एक साथ गर्भवती हो गई थीं। तब उन सभी नर्सों की डिलीवरी डेट अप्रैल से जुलाई के बीच थी। वहीं, 2018 में भी अमेरिका के एंडरसन हॉस्पिटल में काम करने वाली 8 महिला कर्मचारी एक साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं। 

2019 में स्कूल की 7 टीचर एक साथ हुई थीं प्रेग्नेंट : 
बता दें कि 2019 में ही ब्रिटेन स्थित ओक स्ट्रीट एलिमेंट्री स्कूल में टीचर की नौकरी करने वाली 7 महिलाएं एक साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं। तब स्कूल के प्रिंसिपल को इन सभी सातों टीचर को एक साथ मैटरनिटी लीव देनी पड़ी थी। स्कूल ने बाद में सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से इन सभी टीचर्स की तस्वीरें भी शेयर की थीं। 

ये भी देखें : 

41 साल की साउथ एक्ट्रेस नमिता है प्रेग्नेंट, बर्थडे पर दी खुशखबरी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नजर

मां बनने वाली है हंगामा 2 की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में ऐसे दी खुशखबरी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'