- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां बनने वाली है हंगामा 2 की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में ऐसे दी खुशखबरी
मां बनने वाली है हंगामा 2 की एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में ऐसे दी खुशखबरी
मुंबई। बॉलीवुड मूवी 'हंगामा 2' में काम कर चुकी साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash Pregnant) प्रेग्नेंट हैं। प्रणिता ने ये खुशखबरी खुद फैंस के साथ शेयर की है। प्रणिता ने पति नितिन राजू के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। तस्वीरों में प्रणिता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफतौर पर झलक रहा है। प्रणिता की प्रेग्नेंसी की खबर लगते ही फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। 11 महीने पहले ही हुई है शादी..

बता दें कि प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash)ने ये खुशखबरी अपने पति नितिन राजू के 34वें बर्थडे पर दी। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरे पति के जन्मदिन पर देवदूतों ने हमें एक उपहार दिया है। प्रणिता की पोस्ट पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
एक फोटो में प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) जहां पति की गोद में बैठकर अपनी सोनोग्राफी रिपोर्ट दिखा रही हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में वो प्रेग्नेंसी किट की डबल लाइन दिखाकर खुशखबरी दे रही हैं। एक और फोटो में उनके पति नितिन भी प्रेग्नेंसी किट को पकड़े दिख रहे हैं।
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी फर्स्ट ट्राइमेस्टर पूरा हो चुका है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी डिलिवरी डेट को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है। बता दें कि प्रणिता का ये पहला बेबी है, इसलिए पूरी फैमिली बेहद सावधानी बरत रही है।
प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने 30 मई, 2021 को कोरोना की दूसरी लहर के समय बिजनेसमैन नितिन राजू से सीक्रेट वेडिंग की थी। इस शादी में लॉकडाउन की वजह से ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया था। सिर्फ दोनों परिवारों के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे।
बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने 21 दिनों के भीतर करीब 75 हजार लोगों को भोजन कराया था। प्रणिता ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो खुद खाना बनाती नजर आई थीं।
प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने करियर की शुरुआत 2010 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'पोर्की' से की थी। इसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ हंगामा 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रणिता सुभाष अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी काम कर चुकी हैं।
प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक बावा, शगुनी, मिस्टर 420, उदयन, जरासंध, अतारिंतिकी दारेदी, अंगारका, व्हिसल, ब्रह्मोत्सव, जग्गू दादा, ब्रह्मा, मास, डाइनामाइट, मास लीडर, हैलो गुरू प्रेमा कोसामे, एनटीआर कथानेकुडु, हंगामा 2, भुज जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रणिता जल्द ही रामना अवतार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें :
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक
PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।