हर महीने 1 करोड़ रु कमाने वाली 11 साल की बच्ची अब हो रही रिटायर, इतनी सी उम्र में है करोड़ों का बंगला व लग्जरी कारों का कलेक्शन

Published : Feb 22, 2023, 06:44 PM ISTUpdated : Feb 22, 2023, 06:52 PM IST
11 year old girl earning one crore per month

सार

पिक्सी ऑस्ट्रेलिया की पब्लिक रिलेशन गुरू, बिजनेसवुमन व समाजसेवी रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं। कम उम्र से ही पिक्सी ने अपनी मां के बिजनेस में हाथ बटाना शुरू कर दिया था।

ट्रेंडिंग डेस्क. अक्सर रिटायरमेंट की उम्र तक लोग उतना नहीं कमा पाते जितनी उनकी चाहत या जरूरत होती है पर इस 11 साल की बच्ची ने इतना कमा लिया है कि अब वह रिटायरमेंट ले रही है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली पिक्सी कर्टिस की। इस उम्र में एंटरप्रेन्योर बन चुकी पिक्सी एक टॉय स्टोर की मालिकन हैं। इतना ही नहीं पिक्सी के पास करोड़ों की कीमत वाला एक बंगला और लग्जीरियस कारें भी हैं। आइए जानते हैं 11 साल की एंटरप्रेन्योर के बारे में…

ऐसे होती है करोड़ों की कमाई

दरअसल, पिक्सी ऑस्ट्रेलिया की पब्लिक रिलेशन गुरू, बिजनेसवुमन व समाजसेवी रॉक्सी जैसेंको की बेटी हैं। कम उम्र से ही पिक्सी ने अपनी मां के बिजनेस में हाथ बटाना शुरू कर दिया था और फिर खुद ही ऑनलइान टॉय स्टोर लॉन्छ कर बेहद कम उम्र में एंटरप्रेन्योर बन गईं। पिक्सी की मां रॉक्सी ने दावा किया कि हाल ही में फिजेट स्पिनर (एक तरह का खिलौना) बाजार में उतारकर उन्होंने हर महीने 1 लाख पाउंड (तकरीबन 1 करोड़ रु) की कमाई की। इतना ही नहीं पिक्सी के द्वारा प्रमोट किए जाने वाले कई अन्य खिलौनों से भी जबर्दस्त सेल होती है। लेकिन अब वे अपने काम से रिटायरमेंट ले रही हैं।

पिक्सी ने क्यों लिया रिटायरमेंट

रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सी ने कथित तौर पर इतना पैसा कमा लिया है कि अब वे अपने काम से रिटायर होना चाहती हैं। पिक्सी की मां के मुताबिक अब पिक्सी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है। हालांकि, उनका बिजनेस पहले की तरह ही चलता रहेगा पर अब वे पिक्सी पर काम का दबाव नहीं देना चाहतीं। रॉक्सी ने आगे कहा, ‘पिछले दिनों हम अपने बिजनेस के भविष्य के बारे में चर्चा कर रहे थे और हमने यह तय किया कि फिलहाल पिक्सी को ब्रेक देने का वक्त आ गया है। हमने तीन साल पहले ऑनलाइन टॉयज का बिजनेस शुरू किया था जो बहुत शानदार रहा। इस दौरान पिक्सी ने बेहद कम उम्र में एंटरप्रेन्योर बनकर बिजनेस की बारीकियां भी सीखीं।’

मां ने गिफ्ट की थी मर्सिडीज

पिछले दिनों रॉक्सी और पिक्सी तब चर्चा में रहीं जब रॉक्सी ने अपनी बेटी को महंगी कारों का कलेक्शन गिफ्ट किया था। तब 10 साल की पिक्सी को उनकी मां ने गिफ्ट में लगभग दो करोड़ की कीमत वाली कारें गिफ्ट की थीं, जिसमें मर्सिडीज बेन्ज समेत कई लग्जरी कारों शामिल थीं।

यह भी देखें : 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर किली और नीमा पॉल ने किया गजब का डांस, देखकर आ जाएगा मजा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर