सूरत में कोरोना से 15 दिन की बच्ची की मौत, जन्म के वक्त मां से हुआ संक्रमण

कोरोना संक्रमण की वजह से सूरत में 15 दिन की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची डायमंड हॉस्पिटल में भर्ती थी। हॉस्पिटल के मुताबिक, बच्ची 1 अप्रैल को कोविड संक्रमण के साथ पैदा हुई। उसकी मां को भी कोरोना था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2021 9:35 AM IST

सूरत. कोरोना संक्रमण की वजह से सूरत में 15 दिन की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची डायमंड हॉस्पिटल में भर्ती थी। हॉस्पिटल के मुताबिक, बच्ची 1 अप्रैल को कोविड संक्रमण के साथ पैदा हुई। उसकी मां को भी कोरोना था।

जन्म के बाद दोनों को अलग रखा गया
जन्म के बाद ही बच्चे की मां को दूसरे हॉस्पिटल भेज दिया गया। इस दौरान बच्ची का इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने में उसे रेमेडिसविर इंजेक्शन भी दिया गया था। हॉस्पिटल ने बताया, नवजात शिशु वेंटिलेटर सपोर्ट पर था और गुरुवार रात को उसने अंतिम सांस ली।

सूरत के पूर्व महापौर डॉक्टर जगदीश पटेल ने बच्ची के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दिया। उन्होंने हाल ही में कोरोना हुआ था। 
 
गुजरात हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट को लेकर टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने पूछा था कि ऐसा क्यों हो रहा है कि एक आम आदमी की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन लग रहे जबकि अधिकारियों की रिपोर्ट कुछ ही घंटे में मिल जा रही। 

मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग में तेजी आनी चाहिए। छोटे गांवों व तालुकों में भी टेस्टिंग और सैंपल कलेक्शन होनी चाहिए। छोटे जगहों पर कोई सेंटर ही नहीं बनाया गया है।

Share this article
click me!