पिता बड़े प्यार से घर लाया लीची, सोचा बच्चे खाएंगे, लेकिन इसे खाने से हो गई 16 साल की बच्ची की मौत

लीची का बीज कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि असम में लीची के बीज की वजह से दसवीं में पढ़ने वाली लड़की की मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 10:25 AM IST / Updated: May 31 2021, 04:32 PM IST

असम. यहां के जोरहट जिले में लीची के बीज की वजह से 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की लड़की की मौत हो गई। दरअसल, लीची का बीच उसके गले में फंस गया। घटना जोरहट के काकाजन सोनारी गांव में हुई। 

16 साल की लड़की का नाम प्रिया बोरा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल हैं। वह बाजार से लीची खरीदकर घर लाए थे। 

खाते हुए गले में फंस गया लीची का बीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया लीची खा रही थी, तभी अचानक एक बीच उसके गले में फंस गया, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार के लोग तुरन्त पास के हॉस्पिटल ले गए। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही प्रिया ने दम तोड़ दिया। 

मौत के बाद पूरे गांव में छाया है मातम

लड़की के पिता जितेन बोरा ने कहा, जैसे ही मेरी बच्ची के गले में लीची का बीज फंस गया, उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

स्थानीय गांव के लोगों ने कहा कि मृतक लड़की 10वीं में पढ़ती थी। वह अपने फाइनल एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उनकी मौत के बाद काकाजन इलाके में मातम छाया हुआ है। 

Share this article
click me!