एयरपोर्ट का चौंकाने वाला घटनाक्रमः कन्वेयर बेल्ट पर 2 साल का बच्चा, मां बेखबर

Published : Jun 03, 2025, 04:29 PM IST
एयरपोर्ट का चौंकाने वाला घटनाक्रमः कन्वेयर बेल्ट पर 2 साल का बच्चा, मां बेखबर

सार

न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर दो साल का बच्चा कन्वेयर बेल्ट के ज़रिए सामान वाले कमरे में पहुँच गया। बच्चे की मां टिकट बुक कर रही थी और बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाई। सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित निकाला।

न्यू जर्सी: एयरपोर्ट पर माँ की नज़र हटी और दो साल का बच्चा कन्वेयर बेल्ट के ज़रिए सामान वाले कमरे में पहुँच गया। ये घटना अमेरिका के न्यू जर्सी के न्यूआर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। ये घटना 28 मई की है। जेटब्लू फ्लाइट के चेक-इन काउंटर के पास से 2 साल का बच्चा कन्वेयर बेल्ट पर चढ़ गया। 

बच्चा सामान वाले एरिया की कन्वेयर बेल्ट पर फँस गया और एयरपोर्ट के नीचे वाले फ्लोर पर सामान वाले कमरे तक पहुँच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। एक्स-रे यूनिट में बेल्ट के जाने से ठीक पहले दो साल के बच्चे को देखा गया। बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। 

चेक-इन काउंटर के पास टिकट बुक कर रही बच्चे की माँ ने बच्चे के कन्वेयर बेल्ट पर चढ़ने पर ध्यान नहीं दिया। जब बच्चा नहीं दिखा तो माँ ने उसे ढूँढना शुरू किया, तब तक बच्चा सामान वाले कमरे में पहुँच चुका था। एयरपोर्ट के सुरक्षा विभाग के प्रमुख कीथ जेफ्रीस ने कहा कि ये बहुत गंभीर घटना थी। लोग अक्सर लापरवाही से कन्वेयर बेल्ट पर बैग रख देते हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सामान वाले कमरे में ऐसी कोई चीज़ नहीं थी जिससे बच्चे को चोट लगती। 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 2021 में मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर 9 साल का एक बच्चा कन्वेयर बेल्ट पर फँस गया था। बचने की कोशिश में बच्चा दूसरी कन्वेयर बेल्ट पर कूद गया और स्क्रीनिंग रूम तक पहुँच गया। 2019 में ऐसी ही एक घटना अटलांटा एयरपोर्ट पर भी हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो
Girls vs Boys Hostel Birthday: वायरल वीडियो में देखें लाइफ स्टाइल में कितना अंतर