पायलट ने दादा-दादी को हवाई जहाज में कराई सैर, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

Published : Jun 03, 2025, 01:15 PM IST
पायलट ने दादा-दादी को हवाई जहाज में कराई सैर, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

सार

चेन्नई से कोयंबटूर की फ्लाइट में पायलट प्रदीप कृष्णन ने अपने दादा-दादी और माँ को हवाई यात्रा कराई। दादा जी की पहली हवाई यात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

चेन्नई. हाल ही में चेन्नई से कोयंबटूर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में एक दिल छू लेने वाली घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इंडिगो पायलट प्रदीप कृष्णन का अपने दादा-दादी और माँ के साथ उड़ान भरते हुए वीडियो वायरल हो गया है।

प्रदीप कृष्णन ने खुद ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में, उड़ान शुरू होने से पहले, पायलट प्रदीप माइक पर यात्रियों से बात करते हुए बताते हैं कि उनके दादा-दादी और माँ भी विमान में सवार हैं और अपने बचपन के कुछ किस्से शेयर करते हैं।

'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा परिवार मेरे साथ यात्रा कर रहा है। मेरी दादी, दादा और माँ 29वीं पंक्ति में बैठे हैं। मेरे दादा जी आज पहली बार मेरे साथ हवाई जहाज में उड़ान भर रहे हैं', प्रदीप ने कहा। 'मैं उनके TVS50 स्कूटर के पीछे कितनी बार बैठा हूँ। अब उन्हें हवाई जहाज़ की सैर कराने की मेरी बारी है'। पायलट के ऐसा कहते ही उनकी माँ भावुक हो जाती हैं और उनकी आँखों में आँसू आ जाते हैं, ये सब वीडियो में साफ़ दिखाई देता है।

पायलट ने सभी यात्रियों से अपने दादा जी को 'हाय' कहने का अनुरोध किया। दादा जी अपनी सीट से उठे और सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दिल को छू लेने वाले पल को देखकर सभी यात्रियों ने तालियाँ बजाईं। 'मेरे लिए ये बहुत गर्व का पल है। परिवार और दोस्तों के साथ उड़ान भरना हर पायलट का सपना होता है', प्रदीप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा।

 

 

इससे पहले 2018 में भी प्रदीप कृष्णन उस विमान के पायलट थे जिसमें उनकी माँ और दादी यात्रा कर रही थीं। तब भी ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। उस समय, प्रदीप अपनी माँ और दादी के पास जाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर उड़ान शुरू की थी। ऐसे वीडियो सिर्फ़ भारत में ही देखने को मिलते हैं। कई लोगों ने कहा कि ये भारतीय परिवार और संस्कृति की ताकत है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 1.35 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। हज़ारों लोगों ने कमेंट करके पायलट को बधाई दी है। ज़्यादातर लोगों ने लिखा कि ये वाकई गर्व का पल है, आपको शुभकामनाएँ। एक यूजर ने लिखा, 'मध्यमवर्गीय परिवार के सपने उनके बच्चे पूरे करते हैं। आप कितने अच्छे लग रहे हैं भैया। उस पल को भी आपने बहुत अच्छे से संभाला। आपकी माँ की आँखों के आँसू आपके परिवार के लिए गर्व की बात हैं, ज़िंदगी में इससे बड़ा कोई तोहफ़ा नहीं हो सकता। आप और भी कामयाबी हासिल करें।'

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो