गूगल मीट में फूट-फूटकर रोया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जानें क्या है माजरा?

Published : Jun 03, 2025, 12:46 PM IST
गूगल मीट में फूट-फूटकर रोया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जानें क्या है माजरा?

सार

बैंगलोर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का दर्दनाक किस्सा LinkedIn पर वायरल। अपमान और ज़हरीले माहौल से तंग आकर युवक ने नौकरी छोड़ी। मैनेजर के बुरे व्यवहार ने बना दिया नौकरी नरक।

आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपने कार्यस्थल की परेशानियों के बारे में खुलकर बात करते हैं। कई लोगों को अपने सीनियर्स से मानसिक प्रताड़ना और अपमान सहना पड़ता है। चाहे कितनी भी अच्छी नौकरी क्यों न हो, कुछ लोग इसे छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा बैंगलोर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का है, जिसे किसी ने LinkedIn पर शेयर किया है।

श्रावण टिक्को नाम के एक युवक ने LinkedIn पर लिखा है कि कैसे एकदम ज़हरीला माहौल किसी को नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर देता है। एक प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Google Meet में बुलाया गया। मीटिंग में युवक रो पड़ा। श्रावण की पोस्ट के मुताबिक, युवक का अनुभव बहुत बुरा रहा।

नए लोगों को ढंग से सिखाया नहीं जाता, कोई ठीक सिस्टम नहीं है, बस काम किसी भी तरह चलता रहे। इसका नतीजा होता है सबके सामने बेइज़्ज़ती। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा कि हमें उनकी तारीफ की ज़रूरत नहीं है, बस सबके सामने अपमानित न किया जाए।

युवक ने मैनेजर की तरफ से होने वाली दूसरी परेशानियों के बारे में भी बताया। इसके बाद उसने इस्तीफा दे दिया। पोस्ट में बताया गया है कि जब उसने इस्तीफा देने की बात कही, तो मैनेजर ने कहा, 'नई नौकरी के लिए शुभकामनाएं, देखते हैं तुम वहाँ कितने दिन टिकते हो।'

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अनुभव के आधार पर श्रावण कहते हैं कि एक बुरा मैनेजर आपके सपनों की नौकरी को भी नरक बना सकता है। श्रावण ने अपनी पोस्ट अच्छे और बुरे मैनेजर के हमारे कार्यस्थल पर क्या असर पड़ता है, इस बारे में बताते हुए खत्म की। कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो