बेंगलुरु में ऑटो वाले पर चप्पल से हमला, देखें फिर क्या हुआ-Video Viral

Published : Jun 02, 2025, 10:52 AM IST
बेंगलुरु में ऑटो वाले पर चप्पल से हमला, देखें फिर क्या हुआ-Video Viral

सार

बेंगलुरु में एक महिला ने ऑटो ड्राइवर पर चप्पल से हमला किया। बाद में माफ़ी मांगी और कहा कि वो गर्भवती है और घबरा गई थी।

बेंगलुरु में एक महिला ने ऑटो ड्राइवर को चप्पल से मारा। ये घटना सड़क के बीचोंबीच हुई। ऐसा लगता है कि ऑटो ड्राइवर से किसी बात पर बहस होने के बाद महिला ने उस पर हमला किया। ये घटना बेलंदूर के सेंट्रो मॉल के बाहर हुई बताई जा रही है। इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और लोगों ने महिला की आलोचना की। 

वीडियो में, 28 साल की पंकुरी मिश्रा, जो बिहार की रहने वाली है, बार-बार अपनी चप्पल से एक युवक को मार रही है। वहीं, 33 साल के ऑटो ड्राइवर लोकेश कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। वो खुद ही वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। 

वीडियो में महिला ऑटो के बाहर किसी को फ़ोन करती दिख रही है। साथ ही, वो ड्राइवर पर चिल्ला भी रही है। गुस्से में आकर वो अपनी चप्पल से ड्राइवर के चेहरे और शरीर पर कई बार वार करती है।

बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति टू-व्हीलर पर जा रहे थे, तभी ऑटो उनके सामने आ गया, जिससे ये झगड़ा शुरू हुआ। लोकेश ने बाद में महिला के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को बुलाया भी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला की काफ़ी आलोचना हुई।

महिला और उसके पति ने बाद में लोकेश से माफ़ी मांगी और पैर छुए। महिला ने कहा कि वो गर्भवती थी और अचानक ऑटो सामने आने से घबरा गई, इसलिए ऐसा कर बैठी। उसने ये भी कहा कि उसे बेंगलुरु और यहाँ के लोग पसंद हैं। 

माफ़ी मांगते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि महिला की हालत को देखते हुए उसे माफ़ कर देना चाहिए, क्योंकि वो गर्भवती है और शायद हार्मोनल बदलाव की वजह से ऐसा हुआ होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो