Bayashi का हॉट स्प्रिंग Egg Sandwich Video हुआ वायरल, जापान की Kussharo झील से बना Cooking ट्रेंड

Published : Jun 01, 2025, 10:39 PM IST
Bayasi

सार

Bayashi Viral Egg Sandwich Video: जापान के Kussharo झील के हॉट स्प्रिंग में उबले अंडों से बनाया गया Bayashi का वायरल Egg Sandwich, Instagram पर 1.6 मिलियन Views पार। जानिए इस अनोखे Cooking Style पर लोगों की प्रतिक्रिया।

Bayashi Viral Egg Sandwich Video: अंडे वैसे तो हर घर में रोज़मर्रा की चीज़ हैं लेकिन क्या आपने कभी हॉट स्प्रिंग (Hot Spring) में अंडे उबालकर सैंडविच बनते देखा है? जापान के लोकप्रिय व्लॉगर Bayashi का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों Instagram पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।

Kussharo झील के किनारे Paddleboard से पहुंचे Bayashi

वीडियो में Bayashi एक पैडलबोर्ड (Paddleboard) पर सवार होकर जापान के Lake Kussharo के उस हिस्से तक जाते हैं जहां प्राकृतिक गर्म झरने (Steaming Hot Springs) हैं। वहां पहुंचकर वो एक नेटेड बैग में कई अंडे डालते हैं और झरने के एक छिद्र में धीरे से रख देते हैं।

 

 

Ziplock बैग में अंडे, मसाला और Sandwich Creation

कुछ देर बाद, अंडों को निकालकर Bayashi उनका छिलका उतारते हैं और उन्हें एक ziplock बैग में डालते हैं। फिर उसमें एक खास सॉस और मसाले मिलाते हैं और बैग को मसलकर सबकुछ अच्छे से मिक्स करते हैं। इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर मिश्रण को फैलाकर दो पूरे उबले अंडे रखते हैं और ऊपर से फिर बैग में मिक्स किया गया अंडा लगाकर दूसरा स्लाइस रख देते हैं। कट करते समय गोल्डन योल्क (Golden Yolk) साफ नजर आता है, जो इस सैंडविच को और भी लाजवाब बनाता है।

यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर लोग जहां Bayashi की कुकिंग क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने ज़रूरत से ज़्यादा अंडों के इस्तेमाल पर सवाल भी उठाया।

Volcano Pizza की याद दिलाता वीडियो

इस वीडियो ने लोगों को उस समय की भी याद दिला दी जब एक व्लॉगर ने ग्वाटेमाला के सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano in Guatemala) पर पिज्जा पकाया था। ऐसे अनोखे और रिस्क वाले खाना पकाने के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो