भारी-भरकम मेकअप लगाकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, इसके बाद हुआ मजेदार-Video Viral

Published : May 30, 2025, 11:00 AM IST
भारी-भरकम मेकअप लगाकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, इसके बाद हुआ मजेदार-Video Viral

सार

शंघाई एयरपोर्ट पर एक महिला को ज़्यादा मेकअप के कारण फेशियल रेकग्निशन मशीन से पहचान नहीं मिली और उसे मेकअप हटाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भी किसी का मेकअप देखकर लगा हो कि ज़रा ज़्यादा हो गया? लगा हो या ना लगा हो, शंघाई एयरपोर्ट के फेशियल रेकग्निशन स्कैनर को तो यही लगा। फिर क्या था, सुरक्षा अधिकारियों ने महिला से मेकअप हटाने को कह दिया। एयरपोर्ट पर टिशू पेपर से मेकअप हटाती महिला का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कहीं जाते वक़्त सजने-संवरने वाले दोस्त तो आपके भी होंगे। उन्हें मेकअप ज़्यादा होने की बात कहो तो नाराज़गी हो जाती है, कभी-कभी तो दोस्ती ही टूटने की नौबत आ जाती है। पर अगर यही बात कोई सुरक्षा उपकरण कहे तो? शंघाई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ। वीडियो में एक अधिकारी चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं, "जब तक पासपोर्ट फोटो जैसा ना हो जाए, तब तक सब पोंछ दो।" "इतना मेकअप क्यों किया? तुम तो मुसीबत मोल ले रही हो।" अधिकारियों की आवाज़ ऊँची होती गई। महिला के चेहरे से मेकअप हटाने का वीडियो भी एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने ही बनाया।

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि ये ब्राइडल मेकअप था, जो इमिग्रेशन को आसान बनाने के लिए किया गया था। महिला जब एयरपोर्ट पहुँची और फेशियल रेकग्निशन मशीन के सामने खड़ी हुई, तो मशीन ने कहा कि ये फोटो वाली महिला नहीं है। महिला ने जब बताया कि वो ही है, तो एयरपोर्ट अधिकारियों ने मेकअप हटाने को कहा। वीडियो पर कई लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी