वाल स्ट्रीट पर धूम-धड़ाके वाली बारात, वीडियो वायरल

Published : May 30, 2025, 09:34 AM IST
वाल स्ट्रीट पर धूम-धड़ाके वाली बारात, वीडियो वायरल

सार

अमेरिका के लोअर मैनहट्टन में स्थित वाल स्ट्रीट पर भारतीय दूल्हे की बारात निकली, जिसमें 400 से ज़्यादा मेहमान शामिल थे। डीजे, गाने और नाच-गाने से सजी इस बारात का वीडियो वायरल हो गया है और इस पर जमकर आलोचना हो रही है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के मशहूर वाल स्ट्रीट पर दूल्हे के रिश्तेदार और दोस्त, चार सौ से ज़्यादा मेहमानों के साथ धूम-धड़ाके वाली बारात लेकर पहुंचे। इस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने भारतीय और विदेशी मेहमानों का ये समूह डीजे, गाने और नाच-गाने के साथ अमेरिका के लोअर मैनहट्टन में स्थित वाल स्ट्रीट पर पहुंचा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय भी यहीं है। वाल स्ट्रीट पर निकली इस बारात के वीडियो की खूब आलोचना हो रही है।

शादी में इतनी ज़्यादा दिखावे की ज़रूरत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बारात के वीडियो को शेयर करते हुए शादी में शामिल एक शख्स ने लिखा कि वाल स्ट्रीट को बंद करके शादी का जश्न मनाया गया। दूल्हा एक आलीशान कार में बेज रंग की शेरवानी पहनकर बारात में पहुंचा। कई लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति का प्रतीक और गर्व की बात बताया, वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया कि ट्रंप बेवजह भारतीयों को देश से बाहर नहीं निकाल रहे हैं।

कई भारतीय अपनी पूरी ज़िंदगी की कमाई शादी के जश्न पर खर्च कर देते हैं, वीडियो पर लोगों का कहना है कि इस चलन को बंद होना चाहिए। लोगों ने ये भी कहा कि कर्ज़ लेकर गलत छवि बनाने की कोशिश भारतीय शादियों में की जाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बर्थडे पर मां को खिलाया केक तो पत्नी का चढ़ा पारा, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक