2 साल के बच्चे ने मां-बाप को लगाया हजारों का चूना, ऑनलाइन मंगाया इतना सारा बर्गर, 1200 रु. टिप भी दिया

Weird news: अमेरिका में एक बच्चे ने खेल खेल में अपनी मां के फोन से ₹5000 के 31 चीज बर्गर ऑर्डर कर दिए और  डिलीवरी ब्वॉय को 1200 रुपए की टिप भी दे दी।
 

ट्रेंडिंग : क्या आप भी अपने बच्चे को फोन देकर उसे अपने फोन में कुछ भी एक्सेस करने देते हैं? तो सावधान हो जाएं, क्योंकि हाल ही में एक बच्चे ने अपनी मां के फोन का इस्तेमाल करके उन्हें हजारों रुपए का चूना लगा दिया। दरअसल, अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक 2 साल के बच्चे ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप (online food order) से 31 चीज बर्गर (burger) ऑर्डर कर दिए। इतना ही नहीं उसने डिलीवरी बॉय को 1200 रुपए की टिप भी दे दी। जैसे ही मां ने अपने फोन में इसका मैसेज देखा, तो  उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने बेहद ही नेक काम किया। आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में....

क्या है पूरा मामला 
दरअसल अमेरिका के किंग्सविले (Kingsville) में रहने वाली केल्सी बुर्खाल्टर गोल्डन (Kelsey Burkhalter Golden) अपने घर में कंप्यूटर पर कुछ काम कर रही थी इस दौरान उन्होंने अपना फोन अपने बेटे को दे दिया बच्चा फोन से फोटोज ले रहा रहा था। इस दौरान उसने डोरडैश नाम की फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल करके मैकडॉनल्स से 31 चीज बर्गर ऑर्डर कर दी है। इतना ही नहीं उसने डिलीवरी ब्वॉय के लिए 12 सो रुपए की टिप भी एड कर दी। कुल मिलाकर उसने लगभग 5000 के बर्गर आर्डर किए और 1200 की टिप अलग से। जब केल्सी ने अपने फोन में इसका मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए।

Latest Videos

मां ने किया नेक काम 
केल्सी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने जब अपने फोन में फूड ऑर्डर का मैसेज देखा तो वह आश्चर्यचकित रह गई, क्योंकि छोटे से बेटे ने इतने सारे चीज बर्गर ऑर्डर कर दिए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे को इसके लिए डांटा नहीं और ना ही उन्होंने ऑर्डर कैंसिल नहीं किया। बल्कि, इसे लोगों में डोनेट कर दिया। एक तरफ जहां बच्चे की इस क्यूट हरकत पर हर कोई हंस रहा है। तो वहीं दूसरी ओर उसकी मां के इस नेक काम को लेकर उनकी सराहना भी की जा रही है।

लोगों को फ्री में बांटे बर्गर
अपने बेटे की क्यूट सी हरकत को केल्सी ने 'किंग्सविले कम्युनिटी हेल्प' नाम के फेसबुक ग्रुप पर बताया और उन्होंने बेटे की बर्गर के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि मेरे पास मैकडॉनल्स के 31 चीज बर्गर है वह भी फ्री में, यदि कोई लेना चाहता है तो मेरा बेटा डोरडैश से ऑर्डर करना जानता है। इसके बाद कुछ ही देर में कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और फ्री बर्गर जाकर लिए। 

हटके में खबरें और भी हैं.. ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News