सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। यह इस वीडियो को अब तक 17 मिलियन व्यूज मिले हैं, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोगो ने इसे पसंद किया है। वहीं, 25 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के 

नई दिल्ली। आपने इंसानों को कुत्ते और बिल्ली के साथ सोते हुए तो खूब देखा होगा, मगर क्या किसी इंसान को चीतों, जी हां, चीतों, वो भी एक या दो नहीं बल्कि, तीन-तीन चीतों के साथ सोते हुए देखा है? शायद नहीं, तो फिर आज ये हकीकत भी देख लीजिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रहा है। वैसे, एक बात हम पहले बता दें कि वीडियो पुराना है, मगर इस समय यह फिर वायरल हो रहा है। कोई बात नहीं, अगर उस समय यह आपसे मिस हो गया है, तो आज जरूर देखिए। 

दरअसल, यह वीडियो डॉल्फ सी वोल्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट किया है। वीडियो जनवरी 2019 का है और यह उस रात का है, जब वह एक या दो नहीं बल्कि तीन चीतों के साथ चिपककर सोए। यह वीडियो इस बार भी न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि, जमकर शेयर भी किया जा रहा है। 

YouTube video player

इस वीडियो के कैप्शन में वोल्कर ने लिखा, कोई सवाल पूछे जाने से पहले अगर उसका जवाब आपको पता है, तो यह अच्छी बात है और मुझे यह पसंद है। मैं यह जानना चाहता था कि क्या चीतों को रात में सोते समय ठंड लगती है। क्या कंक्रीट की जमीन उन्हें ठंडक पहुंचाती है। क्या वे ठंड लगने पर गर्म चीजों की ओर आकर्षित होते हैं। क्या वे भी किसी के साथ मिलकर सोना पसंद करते हैं। 

जूलॉजी की डिग्री, पशुओं से करीब से जुड़े 
वोल्कर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जो बताया है, उसके मुताबिक, उनके पास जूलॉजी की डिग्री है। वह पशुओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं। जानवरों के व्यवहार को परखते हैं और उनसे प्रभावित होते हैं। वह उनके पूरे जीवन के बारे में अध्ययन करते हैं। साथ ही, उन्होंने चीता संरक्षण यानी चीता कंजर्वेंशन की योजना भी बनाई है। 

यह मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं 
वोल्कर के अनुसार, उन्हें इन तीन चीतों के साथ रात बिताने की विशेष अनुमति दी गई थी, क्योंकि उन्होंने उन्हें बड़े होते हुए देखा था। उनके व्यवहारों की जानकारी उन्हें बारिकी से थी और वे उनसे भलीभांति परिचित थे। वोल्कर के अनुसार, मुझे लगता है या अच्छा है। इन चीतों को मुझ पर भरोसा है। उनका मेरे साथ सोना, गर्मी पाने के लिए बिस्तर साझा करना यह सब मेरे लिए अद्भुत अनुभव है और इससे मैं सम्मानित सा महसूस कर रहा हूं। 

मैं भी इनसे ऐसे ही लिपटना चाहता हूं 
करीब 6 मिनट 46 सेकेंड का यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 17 करोड़ और 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो को 3 लाख  से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं, 25 हजार से जयादा लोगों ने इस पर  कमेंट पोस्ट किए हैं। डॉल्फ सी वोल्कर के यूट्यूब चैनल के पांच लाख 75 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट कियाा, मैं भी उनसे (चीतों से) ऐसे ही लिपटना चाहता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ओह माई गॉड यह अब तक का सबसे प्यारा और शांत वीडियो है, जिसे मैंने आज देखा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह आदमी मेरे सबसे बड़े सपने को जी रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

वन विभाग के 120 साल पुराने रेस्ट हाउस में रात को हुई अजीब घटना, अधिकारी ने बताया अनुभव

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत