शादी की खबर सुन लड़की के घर पहुंचा लड़का, कहा- मेरा 5 साल पुराना प्यार, ये सुन परिजनों ने लड़के को मार डाला

Published : Jun 23, 2021, 06:01 PM IST
शादी की खबर सुन लड़की के घर पहुंचा लड़का, कहा- मेरा 5 साल पुराना प्यार, ये सुन परिजनों ने लड़के को मार डाला

सार

भारती राजा डिंडीगुल जिले के नाथम के पास पुडुपट्टी के रहने वाला था। उसने कैटरिंग की पढ़ाई की थी और सिरुमलाई के एक प्राइवेट होटल में काम करता था।  

चेन्नई. तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में 21 साल के लड़की की हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़का 20 साल की परमेश्वरी से प्यार करता था। जब उसे पता चला कि लड़की की शादी तय हो गई है तो वह उसके घर ही पहुंच गया। इसके बाद लड़की के घरवालों ने लड़के को खूब पीटा।

दोनों पांच साल से करते थे प्यार
भारती राजा डिंडीगुल जिले के नाथम के पास पुडुपट्टी के रहने वाला था। उसने कैटरिंग की पढ़ाई की थी और सिरुमलाई के एक प्राइवेट होटल में काम करता था।  

भारती राजा को तमिलनाडु के मुंगिलपट्टी के मुलई नगर की 20 साल की परमेश्वरी नाम की लड़की से प्यार हो गया था। दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे।

लड़की की शादी कहीं और तय कर दी
जब लड़की परमेश्वरी के परिवार को भारती राजा के साथ प्यार के बारे में पता चला तो घरवालों ने परमेश्वरी की शादी कहीं और तय कर दी। इसके बाद जब परमेश्वरी ने भारती राजा को अपनी शादी के बारे में बताया तो वह अपने दो दोस्तों के साथ लड़की के घर पहुंच गया।

लड़के को घर पर देख गुस्साए गए परिजन
भारती राज को घर के सामने देखकर परमेश्वरी के माता-पिता, भाई मलाइचामी और रिश्तेदार गुस्सा गए। उनकी भारती राजा के साथ बहस शुरू हो गई। 

गुस्से में लड़की के भाई मलाइचामी ने एक पत्थर से भारती राज को मारा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। 

चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
घटना की खबर मिलते ही नाथम पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भारती राजा के पिता सेतुराजन ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को धोखे से बुलाया गया फिर पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने परमेश्वरी के माता-पिता, भाई सहित 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो