टैलेंटेड गर्ल! 23 साल की उम्र में 22 अलग-अलग जगह काम कर चुकी है लड़की, अब खोली खुद की मार्केटिंग एजेंसी

दुनियाभर में युवा बेरोजगारी का कहर झेल रहे हैं। ऐसे में एनस्तासिया उनके लिए उम्मीद की एक किरण हैं, जो छोटी हो या बड़ी हर नौकरी के में हाथ आजमाते हुए कुछ न कुछ सीखी और अब वह अपना बिजनेस शुरू कर रही है।

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब दुनियाभर में युवा बेरोजगारी के संकट से जूझ रहे हैं और नौकरी की तलाश में उनकी आधी से ज्यादा उम्र यूं ही निकल जा रही है, तब एनस्तासिया उनके लिए एक उम्मीद की किरण, एक प्रेरणा, एक सकारात्मक उदाहरण बनकर सामने आई है। एनस्तासिया सिर्फ 23 साल की है और इतनी कम उम्र में वह 22 नौकरियां करके वहां से इस्तीफा दे चुकी है। 

एनस्तासिया टैलेंटेड गर्ल है। उसने कभी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा। उसने आइसक्रीम बेची, केक-ब्रेड और बिस्किटस बेचा और फैक्ट्री में इन्हें बनाया भी। उसने मॉडलिंग भी की। एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट के तौर पर किया। फिटनेस ट्रेनर भी रही और बर्तन धुलने के साथ-साथ वेटर भी रही। इस तरह अलग-अलग 22 जगह काम करने के बाद अब उसने खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया है और अब वह मार्केटिंग एजेंसी खोलने को लेकर काम कर रही है। 

Latest Videos

मार्केटिंग एजेंसी खोली और उसकी सीईओ बनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनस्तासिया कैशिटो (Anastasia Ceshetto) लंदन में रहती है और उसने एस इंनफ्लूएंसर्स (Ace Influnencers) नाम की मार्केटिंग एजेंसी खोली है। एनस्तासिया खुद इसकी सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। अच्छी बात यह रही है कि उसे कभी भी उसकी किसी लापरवाही या किसी और बुरी आदत की वजह से काम से निकाला नहीं गया बल्कि, वह जहां भी रही, परफेक्ट रही और खुद से ही उसने इस्तीफा दिया है। 

अनुभवों से सीखा और अब लोगों को टिप्स दे रही 
एनस्तासिया आत्मविश्वास से भरी है और खुद को टैलेंटेड मानती है। उसका कहना है कि हर जगह काम करते हुए उसने बहुत कुछ सीखा है और यही अनुभव उसे अपने बिजनेस में काम आएगा। वह इन्हीं अनुभवों को लोगों से शेयर करती है और उन्हें बेहतर जॉब के लिए टिप्स भी देती है। एनस्तासिया के अनुसार, मैंने 16 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था। सबसे पहले केक बनाना सीखा। फिर बर्तन धोने और बाद में वेटर का काम।  इस तरह काम करती रही और आगे बढ़ती रही। मैं तेजी से काम करने और सीखने वाली लड़की हूं। जहां फंसती हूं, वहां मदद लेती हूं। कई बार तो सोशल मीडिया प्लेटफॉम यूट्यूब से भी मदद लेकर बहुत कुछ सीखा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब