डूबते को तिनके का सहारा तो बहुत सुना आपने, देखिए समुद्र में डूबते को मिला फुटबाल का सहारा

ग्रीस में समुद्र में नहाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। लहरों में फंसकर वे अंदर तक चले गए। एक दोस्त की किस्मत में मौत नहीं थी। उसे फुटबॉल मिली जिसे पकड़कर 18 घंटे तैरता रहा। कोस्टगॉर्ड ने उसे देखकर बचा लिया। दूसरे का पता नहीं लगा।

एथेंस। वो कहते हैं न.. जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.. और डूबते को मिला तिनके का सहारा..यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। कुछ लोगों ने संभवत: देखी भी होगी, मगर आज हम आपको ऐसी हैरान करने वाली घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 30 साल के एक युवक को फुटबाल की वजह से नया जीवन मिला। हालांकि, दुख की बात यह है कि इवान के साथ उसका एक दोस्त जोवानोस्की भी था, जो अब तक नहीं मिला है। अधिकारी अब उसके जिंदा होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। यह चौंकाने वाली घटना ग्रीस की है, जो वास्तव में किसी चमत्कार  से कम नहीं है। 

नार्थ मेसेडोनिया में रहने वाला इवान घूमने के लिए गत शनिवार को कसांद्रा के मायती समुद्री बीच पर गया था। उसके साथ कुछ दोस्त भी थे। नहाने के लिए यह समुद्र में उतरा, मगर लहरों के बीच फंस गया और काफी आगे निकल गया। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो दोस्तों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और तटरक्षकों ने भी कोशिश की, मगर वह नहीं दिखा। इसके बाद रिपोर्ट में समुद्र में गुम यानी लॉस्ट एट सी लिखकर फाइल बंद कर दी। सबने उसके दोबारा मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। 

Latest Videos

किस्मत में नहीं लिखी थी मौत, समुद्र में जान बचाने के लिए मिल गई फुटबॉल
हालांकि, इवान को अभी और जीना था। उसकी किस्मत में मौत नहीं थी। इसलिए समुद्र में उसे एक फुटबॉल मिल गई, जिसके सारे वह उस गेंद को पकड़कर तैरता रहा। ऐसा एक, दो या तीन घंटे तक नहीं बल्कि, करीब 18 घंटे तक हुआ। तभी अगले दिन रविवार को तटरक्षकों की एक टीम ने उसे अंदर समुद्र में देख लिया और बचाने के लिए वे आगे बढ़े। इवान को तो वे निकाल लाए मगर जोवानोस्की का पता अब तक नहीं चला। 

महिला ने कहा- फुटबॉल मेरे बच्चों की, घटना से दस दिन पहले समुद्र में चली गई थी
इवान ने बताया कि लहरों में फंसने के बाद उसे एक फुटबॉल दिखी, जिसे उसने पकड़ लिया और इसके सहारे तैरता रहा। यह फुटबॉल उसे करीब 80 किलोमीटर तक तैराती रही। वहीं, जब गेंद के साथ उसकी फोटो वायरल हुई, तब एक महिला ने गेंद को पहचानते हुए कहा कि इस घटना से करीब दस दिन पहले उसके बच्चे समुद्र किनारे खेल रहे थे, तभी गेंद अंदर चली गई। ज्यादा अंदर जाने की वजह से उसे निकालने का रिस्क किसी ने नहीं लिया था। मगर तब किसे पता था कि यही गेंद अगले कुछ दिनों बाद एक युवक की जान बचाने वाली है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस