जंगल में जंजीर से बंधी मिली 50 साल की महिला, जेब से मिले चौंकाने वाले कागजात

Published : Jul 29, 2024, 11:42 PM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 12:04 PM IST
Sindhudurg forest

सार

सिंधुदुर्ग के जंगल में एक 50 वर्षीय महिला लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधी हुई मिली है। उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट और तमिलनाडु का आधार कार्ड मिला है, जिससे अधिकारी हैरान हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क, woman found chained to tree in forest with us passport copy । महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक 50 वर्षीय महिला लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधी हुई मिली है। उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिली है। इसके साथ तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड भी मिला है। दिमागी रूप से कमजोर बताई जाने वाली ये महिला काफी रहस्यमयी नज़र आ रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि सोनुरली गांव में एक चरवाहे ने शनिवार शाम को इस पीड़ित महिला की चीख सुनी थी। चरवाहा ने उसे जंजीरों से बंधा हुआ था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी थी।

जंजीरों में बंधी मिली अधेड़ महिला

पुलिस के बताए मुताबिक इस विक्षिप्त महिला को सावंतवाड़ी के एक अस्पताल और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालात  को देखते हुए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अब वह खतरे से बाहर है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं अधिकारी ने बताया, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीँ है। हालांकि लंबे समय से जंजीरों से बंधे होने की वजह से उसकी हालत और खराब हो गई है।

संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि महिला के पास तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड मिला है। वहीं उसके पास अमेरिका के पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी मिली है। ये किसी ललिता कायी की पहचान बताता है। हालांकि इसमें वीज़ा अवधि ख़त्म हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक जंगल से मिली महिला की पहचान करने की कोशिश पुलिस कर रही है। पुलिस ने Foreigners Regional Registration office को भी इसकी इंफॉर्मेशन दी है। पासपोर्ट की डिटेल के मुताबिक महिला पिछले 10 वर्षों से भारत में है।

महिला की हालत में सुधार की उम्मीद

महिला फिलहाल एकदम शांत है। वो बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला कमजोर हो गई है, उसने कुछ दिनों से कुछ भी नहीं खाया है और इलाके में भारी बारिश हुई है। पुलिस के मुताबिक वो बता नहीं सकती है कि ये महिला कब से इस तरह जंजीरों से बंधी है।

ये  भी पढ़ें-

प्राइमरी स्कूल टीचर के ठाठ, सोती रही मेडम, मासूम झुलाते रहे पंखा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर