
ट्रेंडिंग डेस्क, primary school teacher caught sleeping while students fan । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइमरी स्कूल की मेडम के ठाठ का वीडियो वायरल हो रहा है। क्लास रूम में मेडम आराम से सो रही है । वहीं छोटे- छोटे बच्चे उनकी सेवा में लगे हुए हैं। मेम को गर्मी ना लगे इसलिए मासूम उन्हें पंखा कर रहे हैं। एक स्टूडेंट थक जाता है तो दूसरी बच्ची पंखा झुलाने लगती है। इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। बात बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई है, जिसके बाद शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
मेडम की सेवा में जुटी रही मासूम लड़कियां
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोकुलपुर, धनीपुर के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्राइमरी स्कूल की टीचर डिंपल बंसल चटाई पर आराम फरमाती दिख रही हैं। वहीं इस दौरान तीन लड़कियाँ उन्हें पंखा झला रही हैं। एक बच्ची थक जाती है तो दूसरी उसकी जगह पंखा झलाने लगती है, लेकिन क्या मजाल की मेडम की नींद में कोइ खलल पड़ता। इस रूम में बैठा एक शख्स पूरी घटना का वीडियो बना लेता है।
प्रायमरी टीचर को किया गया सस्पेंड
वीडियो वायरल होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ( Basic Education Officer Rakesh Kumar Singh ) ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से इस टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
Vande Bharat में 4 बाइट खाने के बाद पता चला ये तो नॉनवेज, बुजुर्ग का हंगामा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News