सार
ट्रेंडिंग डेस्क, senior citizen slaps waiter in vande bharat express । वंदे भारत एक्सप्रेस में एक सीनियर सिटीजन ने खाना परोसने वाले वेटर को थप्पड़ जड़ दिया। उसका कहना था कि शाकाहारी खाना मांगे मांगने के बावजूद उसे नॉनवेज फूड परोसा गया है। सावन में हुए इस कांड से वो बेहद आहत है, क्योंकि वो कुछ बाइट खा चुका था। हालांकि वेटर को चांटा मारने के बाद ट्रेन के कुछ दूसरे यात्री बुजुर्ग शख्स से नाराज़़ हो गए । उन्होंने इस सीनियर सिटीजन से माफी की मांग की। इस दौरान पूरे कोच में अफरातफरी का माहौल बन गया।
वंदे भारत के पैंसेजर ने बुजुर्ग से की माफी की मांग
यह घटना कथित तौर पर शुक्रवार को हावड़ा से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन में सामने आई। घटना की क्लिप एक पैसेंजऱ कुणाल वर्मा ने शेयर की और तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जानकारी के मुताबिक सीनियर सिटीजन ने शाकाहारी भोजन मंगवाया था, लेकिन गलती से उसे नॉनवेज परोस दिया गया। वह कुछ खाना खा चुका था, जब उसे समझ आया कि उसे नॉनवेज खाना दिया गया है। इसके बाद उसने वेटर को बुलाकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि वेटर अपनी गलती मानकर उनके माफी मांग रहा था। लेकिन ये बुजुर्ग तो पूरे तैश में था। इसके व्यवहार से ट्रेन के दूसरे यात्री नाराज हो गए । उन्होंने सीनियर सिटीजन से वेटर से माफी मांगने को कहा। इस पर काफी देर तक विवाद होता रहा ।
Vande Bharat by mistake served Non-Veg food to a old person. He didn't saw instructions and ate the food. Being vegetarian he realised it tastes like non-veg so he got furious & gave 2 tight slap to the waiter.
Vande Bharat - Howrah to Ranchi
Date - 26/ July/ 24
Live recording- pic.twitter.com/Mg0skE3KLo
दो धड़ों में बंटा सोशल मीडिया
वंदे भारत में थप्पड़ कांड पर इंटरनेट पर कोहराम मच गया है। वेटर को थप्पड़ मारते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं, कुछ नॉनवेज परोसने को गलत बता रहे हैं, तो कुछ सीनियर सिटीजन के व्यवहार पर नाराज़ हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या आपने देखा iPhone स्टाइल में Wedding Card, मिल जाएगा बेहतरीन idea