
ट्रेंडिंग डेस्क । पाकिस्तान की एयर होस्टेस अमेरिकन डॉलर और सऊदी रियाल की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार की गई है। अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने इमिग्रेशन की मदद से इस एयरहोस्टेस को रंगे हाथों पकड़ा है। एयर होस्टेस अपने मोजों में छिपाकर विदेशी करेंसी पाकिस्तान लाती ले जाती थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद FIA और इमिग्रेशन ऑफीसर ने इस एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया है। .
एयर होस्टेस का वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के द्वरा एयर होस्टेस से विदेशी करेंसी जब्त करने का मामला इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है । एयर होस्टेस के इस कारनामे को देखकर कस्टम अधिकारी भी चौंक गए। इस जांच का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीआईए कर्मचारी एयर होस्टेस के मोजों में छिपाए विदेशी करेंसी के नोटों की गड्डी बरामद करते दिख रहे हैं।
डॉलर और सऊदी रियाल की तस्करी करते गिरफ्तार हुई एयर होस्टेस
पाक के मामले में कस्टम्स के डिप्टी कलेक्टर राजा बिलाल ने जानकारी दी है कि एयर होस्टेस के पास से 37,318 अमेरिकन डॉलर और 40 हजार सऊदी रियाल बरामद किए गए हैं। आरोपी एयर होस्टेस लाहौर एयरपोर्ट से जेद्दा जा रही सरकारी PIA फ्लाइट में सवार थी । कस्टम अधिकारियों को इस एयर होस्टेस की गतिविधियां संदेहजनक लगीं थीं। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई । मोजे उतारते ही इसमें से बड़ी संख्या में नोटी की गड्डियां बरामद की गईं। एयर होस्टेस को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर ने बताई पाक प्रधानमंत्री की मंशा
डिप्टी कलेक्टर बिलाल ने मीडिया को बताया कि पाक पीएम और एफबीआर चेयरमैन के निर्देशों के मुताबिक हम हर तरह की तस्करी रोकने के लिए काम कर रहे हैं। हमने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। इससे पहले भी एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को टोरंटो एयरपोर्ट पर कई पासपोर्ट के साथ हिरासत में लिया गया था। हमारी ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें-
Vande Bharat में 4 बाइट खाने के बाद पता चला ये तो नॉनवेज, बुजुर्ग का हंगामा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News