भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि हर साल भारत में सर्पदंश के कारण लगभग 50,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
ट्रेंडिंग डेस्क, bjp mp rajiv pratap rudy highlights 50000 annual deaths from snakebites । भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ( BJP MP Rajiv Pratap Rudy) ने सोमवार 29 जुलाई को कहा कि देश में सर्पदंश ( snakebite ) की वजह से हर साल लगभग 50,000 लोग अपनी जान गंवा देते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। सारण के सांसद ने लोकसभा में अहम मुद्दों पर चर्चा के दौरान सदन को जानकारी दी है। रूडी ने बताया कि हर साल भारत में 30 से 40 लाख लोगों को सांप काट लेते हैं।
Climate को बैलेंस करके कम की जा सकती है सर्पदंश की घटनाएं
सांसद रुडी ने सर्पदंश से मौत दर को कम करने पर जोर देते हुए कहा, "बिहार सबसे गरीब राज्य है, जो गरीबी और प्राकृतिक आपदाओं को झेल रहा है। यहां स्नेक बाइट से हर साल हजारों लोग जान गवां देते हैं। वहीं पूरे भारत में तकरीबन 50 हजार लोगों की मौत सांप के काटने से हो जाती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 28 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा टेम्पेरचर में स्नेक बाइट की घटनाएं बढ़ जाती है। सांसद ने कहा कि Climate को बैलेंस करके इन घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।
एम कथिर आनंद ने उठाया बीड़ी श्रमिकों का मुद्दा
वेल्लोर के सांसद एम कथिर आनंद ( Vellore MP M Kathir Anand ) ने संसद में बीड़ी श्रमिकों की दुर्दशा पर चिंता जताई की है। इनमें से अधिकांश महिलाएं थीं। उन्होंने central funding का हवाला देते हुए उनके वेतन में वृद्धि की मांग की है। आनंद ने श्रमिकों के आम समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए उनके व्यावसायिक खतरों के बारे में भी बताया। उन्होंने केंद्र से इस मद में धनआवंटन की मांग की है। एम कथिर आनंद ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पेंशन शुरु करने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें-
लोकसभा में राहुल गांधी की स्पीच की बीजेपी ने की आलोचना, जानिए क्या कहा?