1.4 CR में नीलाम हुई यह बिकिनी, जानें क्या है इसकी खासियत-क्यों लगी इतनी कीमत

Published : Jul 29, 2024, 01:12 PM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 12:07 PM IST
'Star Wars' Gold Bikini

सार

Star Wars : रिटर्न ऑफ द जेडी में कैरी फिशर द्वारा प्रिंसेस लीया के रूप में पहनी गई गोल्ड बिकनी को हेरिटेज ऑक्शन्स द्वारा 175,000 डॉलर में नीलाम किया गया। इसे रिचर्ड मिलर द्वारा डिजाइन किया गया था । 

ट्रेंडिंग डेस्क । स्टार वार्स ( Star Wars ) में दिवंगत कैरी फिशर द्वारा पहनी गई प्रिंसेस लीया ( कैरेक्टर )की गोल्ड बिकनी 175,000 डॉलर में नीलाम हुई है। 1983 की फिल्म रिटर्न ऑफ द जेडी में ये बिकिनी पहनी गई थी। जिसमें फिशर के कैरेक्टर को जब्बा द हुत के सिंहासन पर जंजीर से बांध दिया जाता है। हाल ही में अमेरिका में Heritage Auctions द्वारा इसे नीलाम किया गया। 

गोल्ड बिकिनी को बेहद खास तरीके से किया गया था डिज़ाइन 

गोल्ड से बनी इस बिकिनी को अलग-अलग सात पीस के साथ अटेच्ड किया गया था। इसमें बिकनी ब्रेसियर ( bikini brassiere ), बिकनी प्लेट, हिप रिंग ( bikini plates, hip rings), एक बाजूबंद और एक कंगन ( an armlet, bracelet) शामिल है। 
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे स्टार वार्स फिल्म के मेकर जॉर्ज लुकास की कंपनी विजुअल इफेक्ट्स कंपनी इंडस्ट्रियल लाइट एंड मैजिक के चीफ मूर्तिकार दिवंगत रिचर्ड मिलर ने डिजाइन किया था। इसे हाल ही में  175,000 डॉलर ( 1.46 करोड़ रुपए ) में नीलाम किया गया है।

स्टार वार्स की फ्रेचाइजी की पहली फिल्म के आयटम हुए नीलाम

पहली स्टार वार्स फिल्म, ए न्यू होप का एक स्मॉल वाई-विंग स्टारफाइटर 1.55 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( 12.9 करोड़ रुपया ) में बिका है । इसके केवल दो पीस ही बनाए गए थे। इसे अमेरिकी आर्टिस्ट कॉलिन केंटवेल ने डिजाइन किया था।

हॉलीवुड के इस ऑक्शन में बॉब पीक द्वारा स्टार ट्रेक IV: द वॉयज होम का एक फिल्म पोस्टर भी शामिल था, जो $106,250 ( 89 लाख  रुपया ) में बिका है। इसके अलावा मार्वल के थॉर: द डार्क वर्ल्ड से एक थॉर हथौड़ा, जो $81,250 ( 68 लाख रुपए  ) में बिका है। वहीं एक मांडलोरियन हेलमेट से 40,000 डॉलर ( 33.49 लाख रुपया ) की कमाई हुई है।

हैरी पॉटर एंड द प्रिज़नर ऑफ अज़काबान में डैनियल रैडक्लिफ द्वारा इस्तेमाल की गई छड़ी 52,000 डॉलर ( 43.54 लाख रुपए ) में बिकी, और पहली होम अलोन फिल्म में मैकॉले कल्किन द्वारा पहना गया पहनावा 47,500 डॉलर ( 40  लाख रुपया ) में बिका।

कैरी फिशर गोल्ड बिकिनी को देख हो गईं थी हैरान

प्रिंसेस लीया की गोल्ड बिकनी फिल्म इतिहास की सबसे फेमस बिकिनी है। यह आखिरी बार 2015 में स्टार वार्स आयटम की नीलामी में 96,000 डॉलर ( 80 लाख रुपए ) में बिकी थी।  फिशर ने साल 2016 में इस बिकिनी को लेकर खुलासा किया था कि जब इसके बारे में उसे बताया गया था तो उन्होंने सोचा था कि लुकास "मजाक" कर रहे हैं। लेकिन जब वो उसके सामने आई तो उसे "nearly naked" महसूस हुआ था। हालांकि इसके बाद इसमें इनर का इस्तेमाल किया गया ।

ये भी पढ़ें -

मेट्रो में नहीं मिली सीट तो बौखला गई लड़की, मचाया जमकर कोहराम

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली