मेट्रो में नहीं मिली सीट तो बौखला गई लड़की, मचाया जमकर कोहराम

Published : Jul 29, 2024, 12:02 AM IST
delhi metro seat dispute

सार

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की सीट पर बैठे लड़के से बहस करती हुई दिख रही है। वो मौका मिलते ही उसे थप्पड़ जड़ देती है। 

ट्रेंडिंग डेस्क, delhi metro seat dispute girl slaps boy viral video । दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। भारी भीड़ की वजह से हर शख्स अपनी सीट फिक्स करना चाहता है। पैसेंजर इसके लिए लड़ाई-झगड़ा करने से भी नहीं हिचकते। हाल ही में एक लड़की सीट के चक्कर में  एक दूसरे यात्री से उलझ गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी की मौका देखकर लड़की ने अपनी सीट पर बैठे लड़के पर हाथ छोड़ दिया । इससे ये शख्स भी गुस्से से तमतमा गया । वो भी लड़की को मारने के लिए उठा, लेकिन आखिरकार खुद को पीछे खींच लिया।

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने मचाया कोहराम 

दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो अब विवाद की जड़ बनता जा रहा है। हर दिन कोई ना कोई मामला सामने आता है। सीट को लेकर तो हर रूट पर मारामारी देखी जाती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की सीट के लिए लड़के पर बरस पड़ती है। विवाद कहां से शुरु हुआ इस बारे में तो डिटेल नहीं है, लेकिन वीडियो में एक मॉडर्न लड़की सीट पर बैठे लड़़के पर चीख- चिल्ला रही है। इस दौरान ये लड़का भी उसे जवाब दे रहा है। दोनों के बीच क्या बहस चल रही है ये तो पता नहीं चलता है,लेकिन इतना जरुर है कि बहस सीट को लेकर ही है। इस यंग लेडी के साथ एक महिला भी है जो बराबर लड़की का फेवर कर रही है।

लड़के के पक्ष में दिखे सोशल मीडिया यूजर्स

ये लेडी  जाते - जाते ये भी कह गई, उसने जो थप्पड़ मारा है वो पूरी जिंदगी तक लड़के को याद आता रहेगा। वो जोर- जोर से गाली- गलौच भी करती रही । इस बीच दूसरे यात्रियों ने उसे मेल पैंसेजर से दूर किया । वीडियो पर नेटीजन्स ने रिएक्ट करते हुए कहा, देखो भाई हम मर्द हैं ना, हमारे साथ ऐसा ही होता है। दूसरे यूजर्स ने लिखा- एक चांटा तो लड़के का भी बनता है। ज्यादातर एक्स यूजर्स ने लड़की की हरकत पर उसे टोका है। वहीं मेट्रो में ऐसी हरकत पर लगाम लगाने की बात कही है     । 

ये भी पढ़ें-

पानी से भरे खेत में झूमकर नाचे किसान पिता-पुत्र, दिल जीत लेगा ये वीडियो

PREV

Recommended Stories

Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल
क्या कैप्सूल और टेबलेट में आ गई Maggi? वायरल वीडियो में किया गया दावा